ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल पीपलका में शनिवार को इंटर स्कूल कबड्डी टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल पीपलका में शनिवार को इंटर स्कूल कबड्डी टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा।ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल पीपलका में शनिवार (25-11-23)को इंटर स्कूल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन हुआ जिसमें लड़के और लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता हुई ।इसमें मुख्यातिथि के तौर पर सतीश नागर (किसान नेता )हरेंद्र गुर्जर (बीजेपी कार्यकर्ता )चंद्रपाल प्रधान जी (किसान नेता )प्रबंधक महोदय राकेश भाटी जी ,प्रबंधिका महोदया श्रीमती नूतन भाटी ,सिरसा ,खेड़ा व पीपल का विद्यालय के प्रधानाचार्यों व उप प्रधानाचार्य ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिगण के द्वारा फ़ीता काटकर करवाया गया और सभी खिलाड़ियों का परिचय करते हुए उन्हें खेल की भावना से खेलने के लिए भी प्रेरित किया। कार्यक्रम में स्वागत गीत व नृत्य प्रस्तुति द्वारा शुरुआत की गई। कबड्डी प्रतियोगिता में तीनों शाखाओं में से कुल पाँच टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें प्रत्येक टीम में12-12खिलाड़ी थे। खेल शिक्षक संदीप सिंह तोमर ने प्रतियोगिता पूर्व खिलाड़ियों को शपथ दिलाई ।कुल पाँच मैच कराए गए । जिसमें खेड़ा व सिरसा तथा सिरसा व पीपलका के बीच मैच हए जिसमें सिरसा और पीपलका की टीम फ़ाइनल में पहुँची ।जिसमें लड़कियों में पीपलका और सिरसा टीम में से पीपलका की लड़कियों ने ट्रॉफ़ी अपने नाम कर ली वहीं दूसरी ओर लड़कों में सिरसा टीम के खिलाड़ियों ने ट्रॉफ़ी क़ब्ज़ा ली। टीम के खिलाड़ियों के द्वारा अच्छा प्रदर्शन दिखाया गया । बेस्ट रेडर का ख़िताब लड़कियों में प्रेरणा और लड़कों में धर्मेंद्र के नाम रहा तो बेस्ट बेस्ट डिफ़ेंडर का ख़िताब कृतिका और कुणाल नागर (पीपलका) ने क़ब्ज़ा लिया । सभी विद्यार्थियों में खेल का उत्साह और जोश पूरे समय तक दिखाई दिया। मैदान में पीटीआइ सुभाष नागर, निक्की भाटी, कुलदीप भाटी, कपिल नागर तथा विनय भाटी मौजूद रहे । प्रतियोगिता का समापन ट्रॉफी देकर तथा सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफ़िकेट देकर किया गया।