GautambudhnagarGreater noida news

केजीबीवी धौलाना में एनटीपीसी दादरी के जागृति समाज द्वारा नए वॉटर कूलर, आरओ मशीन की प्रतिष्ठापन एवं नोटबुक का हुआ वितरण

केजीबीवी धौलाना में एनटीपीसी दादरी के जागृति समाज द्वारा नए वॉटर कूलर, आरओ मशीन की प्रतिष्ठापन एवं नोटबुक का हुआ वितरण

ग्रेटर नोएडा ।एनटीपीसी दादरी के जागृति समाज ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी), धौलाना में नए वॉटर कूलर और आरओ मशीन प्रदत्त किया गया। इस सुविधा का उदघाटन जागृति समाज की अध्यक्षा के. दुर्गा कुमारी ने जागृति समाज की अन्य वरिष्ठ सदस्याओं के साथ किया। कार्यक्रम के दौरान के. दुर्गा कुमारी ने एनटीपीसी के सीएसआर फंड से प्राप्त नोटबुक्स का वितरण भी छात्राओं को किया। इस अवसर पर श्वेता, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), विजय कुमार, कार्यपालक (सीएसआर), विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा शर्मा तथा विद्यालय की शिक्षिकाएँ भी उपस्थित रहीं।यह पहल शिक्षा को सशक्त बनाने और समुदाय को आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने के प्रति एनटीपीसी की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Related Articles

Back to top button