जिलाधिकारी के निर्देश पर एनआरसी का निरीक्षण, बच्चों की देखभाल में लापरवाही पर चेतावनी। बाल विकास परियोजना अधिकारी ब्लॉक दनकौर डॉ. संध्या सोनी ने किया पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण
जिलाधिकारी के निर्देश पर एनआरसी का निरीक्षण, बच्चों की देखभाल में लापरवाही पर चेतावनी
बाल विकास परियोजना अधिकारी ब्लॉक दनकौर डॉ. संध्या सोनी ने किया पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण
एनआरसी व्यवस्था की गहन समीक्षा करते हुए आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं को कुपोषित बच्चों को भर्ती के करने दिए निर्देश
गौतमबुद्धनगर।जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी के नेतृत्व में बाल विकास परियोजना अधिकारी ब्लॉक दनकौर डॉ. संध्या सोनी द्वारा जिला अस्पताल सेक्टर 39 नोएडा में स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति, पोषण स्तर, उपचार व्यवस्था तथा स्टाफ की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बच्चों की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में एनआरसी में डॉ. शालिनी त्रिपाठी (चिकित्सक), सचिन मलिक (आहार विशेषज्ञ) एवं बलबीर सैनी (स्टाफ नर्स) की देखरेख में कुल 09 बच्चों का उपचार किया जा रहा था, जिनमें से 01 बच्चे को आज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब कुल 08 बच्चों का इलाज जारी है इस दौरान चिकित्सकों द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों को नियमित रूप से एनआरसी नहीं लाया जा रहा है, जिससे समय पर कुपोषण की पहचान व उपचार में बाधा उत्पन्न हो रही है। इस पर सीडीपीओ डॉ. सोनी ने सख्त रुख अपनाते हुए निर्देश दिए कि सभी कुपोषित बच्चों की शीघ्र पहचान कर उन्हें समय पर एनआरसी में भर्ती कराया जाए। यह कार्य आपकी प्राथमिक जिम्मेदारी है एवं लापरवाही की स्थिति में संबंधित कार्यकर्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।