Greater Noida

एनआईईटी ग्रेटर नॉएडा के स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट द्वारा ‘इन्नोवेटिव प्रक्टिसेस फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट: बिज़नेस मैनेजेमेंट एंड एनालिटिक्स’ विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का हुआ आयोजन।

एनआईईटी ग्रेटर नॉएडा के स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट द्वारा ‘इन्नोवेटिव प्रक्टिसेस फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट: बिज़नेस मैनेजेमेंट एंड एनालिटिक्स’ विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का हुआ आयोजन।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। नॉएडा इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियिंग एंड टेक्नोलॉजी ग्रेटर नॉएडा के स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट के द्वारा यूरोपियन एलायंस फॉर इन्नोवेशन के साथ सम्मिलित रूप से “इन्नोवेटिव प्रक्टिसेस फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट: बिज़नेस मैनेजेमेंट एंड एनालिटिक्स” विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन 13 एवं 14 अक्टूबर 2023 को किया गया। इस अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि कर्नल सुनील शर्मा -एपीम टर्मिनल मुंबई में मर्स्क ग्रुप के हेल्थ,सेफ्टी, सिक्युरिटी एवं एनवायरमेंट के प्रमुख , सम्माननीय अतिथि कर्नल शक्ति राणा- नोकिया के क्राइसिस मैनेजमेंट प्लानिंग एंड इम्प्लीमेंटेशन के प्रमुख, डॉ वंदना सुहाग- कीनोट स्पीकर- डीन (क्वालिटी एंड एक्सीलेंस) एनआईआईटी यूनिवर्सिटी नीमराना, प्रवीण सोनेजा-महानिदेशक एनआईईटी, डॉ विनोद एम कापसे-निदेशक एनआईईटी, कांफ्रेंस कन्वेनर डॉ सोनिया मुंजाल एवं डॉ वीना ग्रोवर, विभिन्न संस्थानों से आये हुए प्रतिभागी तथा आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे। कांफ्रेंस का उद्घाटन डीप प्रज्वलन से हुआ तथा डॉ विनोद एम कापसे-निदेशक एनआईईटी ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किय। कांफ्रेंस कन्वेनर डॉ सोनिया मुंजाल ने कांफ्रेंस के आयोजन से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। मुख्य अतिथि कर्नल सुनील शर्मा ने सेवाओं को उत्पादों में सस्टनेब माध्यमों तथा तकनीकों के प्रयोग पर जोर दिया। सम्माननीय अतिथि कर्नल शक्ति राणा ने आधुनिक समय की बदलती मांग के अनुसार उत्पादन करने के साथ पर्यावरण के संरक्षण के महत्त्व पर अपने बहुमूल्य विचार प्रस्तुत किये। डॉ वंदना सुहाग, कीनोट स्पीकर ने एनालिटिक्स के प्रयोग पर जोर देते हुए कहा कि यदि हम सभी अपना काम जिम्मेदारी से करेंगे तो न केवल मानव जीवन को अच्छा बनाया जा सकेगा बल्कि हम विकास की नयी परिभाषा गढ़ सकेंगे। न्य कीनोट स्पीकर शिव नादर युनिवर्सिटी के एसोशिएट डीन डॉ बालामुरुगन बालूस्वामी, वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से डॉ नलक रुप्पन, भारत सीरम एवं वैक्सीन के प्रेजिडेंट श्री राजीव अग्रवाल तथा मेकरस्पेस की प्रमुख ज्योति वशिष्ठ सिन्हा ने सस्टेनेबल डेवलपमेंट तथा एनालिटिक्स विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किये । इस अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस 7 ट्रैक्स में 123 से अधिक शोधपत्र ऑनलाइन तथा ऑफलाइन मोड में प्रस्तुत किये गए तथा 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। शोधपत्रों के मूल्याङ्कन के लिए 14 सेशन चिर तथा 14 को-सेशन चेयर भी ऑनलाइन तथा ऑफलाइन मोड उपस्थित रहे 14 अक्टूबर 2023 को कांफ्रेंस के समापन समारोह में एनआईईटी के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट डॉ रमन बत्रा ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की एवं मिलकर सस्टेनेबल माध्यमों के प्रयोग से विश्व को सुरक्षित पर्यावरण के साथ रहने लायक बनाये जाने की अपील की। उन्होंने तकनीक के प्रयोग में और अधिक जिम्मेदारी के साथ सभी को मिलजुल कर काम करने की आवश्यकता पर जोर दिया। समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किये गए । समापन समारोह में प्रो हर्ष अवस्थी, डॉ स्मिता सिंह, डॉ प्रियंका मल्होत्रा, प्रो सिमरन कौर तथा आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button