जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दनकौर में 4 से 5 सितंबर तक चल रहा है नवाचार मेला-2024,नवाचार मेले का जिलाधिकारी ने विधिवत रूप से किया उद्घाटन
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दनकौर में 4 से 5 सितंबर तक चल रहा है नवाचार मेला-2024,नवाचार मेले का जिलाधिकारी ने विधिवत रूप से किया उद्घाटन
जिलाधिकारी ने की प्राथमिक विद्यालयों के नवाचार हेतु किए गए प्रयासों की सराहना
शफी मौहम्मद सैफी
गौतमबुद्धनगर।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दनकौर, गौतमबुद्ध नगर में जनपद स्तरीय 2 दिवसीय नवाचार मेले का आयोजन 4 से 5 सितंबर 2024 तक किया जा रहा है। मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वह इस नवाचार मेले में जनपद के समस्त शिक्षकों द्वारा अवलोकन करने के लिए आदेशित करें।इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज सरकारी स्कूलों में बच्चों में शिक्षा के प्रत्येक क्षेत्र में निखार आ रहा है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशन में यह कला प्रदर्शनी डायट गौतम बुद्ध नगर के डीएलएड प्रशिक्षु, परिषदीय शिक्षकों, माध्यमिक के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के भाव एक साथ दिखाई दे रहे हैं, जिससे अन्य शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को बल व साहस के साथ कलात्मक कार्य करने की प्रेरणा मिल सकेगी। जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालयों में हो रहे प्रयासों की सराहना की और प्रतिभाग एआरपी जेवर से अपने नवाचारों को विद्यालयों तक ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया। डायट प्राचार्य राज सिंह यादव के निर्देशन में पूरे कार्यक्रम को मार्गदर्शित किया जा रहा है। डायट प्राचार्य द्वारा सभी शिक्षकों को अपने इस नवाचार को अपने बेसिक व माध्यमिक के बच्चों तक उनकी समझ विकसित करने के लिए प्रयोग करने के लिए निर्देशित किया गया।नवाचार मेले में जनपद के परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक- शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। विद्यालयों के शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा कक्षा शिक्षण में प्रयोग किए जाने वाले नवाचारों को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले शिक्षक शिक्षकों के नवाचार टीएलएम का मूल्यांकन पांच सदस्यों के निर्णायक मंडल द्वारा किया गया, जिसमें एक शिक्षक प्राथमिक, एक उच्च प्राथमिक, एक शिक्षक माध्यमिक और एक डायट से प्रवक्ता को उत्कृष्ट नवाचार के लिए पुरस्कृत किया गया।डायट की वरिष्ठ प्रवक्ता अर्चना गुप्ता द्वारा पूरे कार्यक्रम को संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम का मंच संचालन डायट प्रवक्ता भूपेंद्र सिंह व दीक्षा ने किया व डायट के नोडल शिक्षक भोला कुमार के द्वारा कार्यक्रम को रूपांकित किया गया।इस अवसर पर दनकौर के चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक सिंह, डायट प्रवक्ता नियाज़ मीर, वेद प्रकाश, अर्चना द्विवेदी, दीक्षा, नीता, सुमिता, रीना, उपस्थित रहे।