Greater NoidaGreater noida newsNIET GREATER NOIDA

एनआईईटी बिजनेस स्कूल में “नयंता – 2025” ओरिएंटेशन कार्यक्रम के साथ पीजीडीएम बैच 2025-27 का हुआ भव्य स्वागत

एनआईईटी बिजनेस स्कूल में “नयंता – 2025” ओरिएंटेशन कार्यक्रम के साथ पीजीडीएम बैच 2025-27 का हुआ भव्य स्वागत

ग्रेटर नोएडा । (शफी मौहम्मद सैफी) एनआईईटी बिजनेस स्कूल ने अपने नए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए पीजीडीएम बैच 2025-27 के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम “नयंता – 2025” का भव्य आयोजन किया। यह कार्यक्रम 25 जुलाई 2025 को उत्साहपूर्वक शुरू हुआ, जिसमें छात्रों के शैक्षणिक और व्यावसायिक जीवन की नई यात्रा का शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रूप से दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जो ज्ञान और प्रेरणा का प्रतीक है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय कथूरिया, Profits First के संस्थापक और वित्त क्षेत्र में एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया वॉइस, ने छात्रों को संबोधित करते हुए कंपाउंडिंग की शक्ति पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि यह सिद्धांत न केवल वित्तीय निवेश में, बल्कि व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने छात्रों को व्यवसायिक मांगों के अनुसार विभिन्न कौशल सीखने के लिए प्रेरित किया।एनआईईटी ग्रेटर नोएडा के अतिरिक्त प्रबंध निदेशिका डॉ नीमा अग्रवाल ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें एनआईईटी परिवार का हिस्सा बनने पर शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।डॉ. अरुण कुमार सिंह, निदेशक, एनआईईटी बिजनेस स्कूल ने अपने स्वागत भाषण में छात्रों को भविष्य संवारने के लिए “3S मंत्र” दिया – स्टॉप, स्टार्ट एंड सस्टैन और उनसे अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने का आग्रह किया।कार्यक्रम का समापन प्रो. मयंक पांडे, हेड – पीजीपी के आभार ज्ञापन से हुआ, जिसमें उन्होंने सभी गणमान्य अतिथियों, संकाय सदस्यों और आयोजन समिति के योगदान की सराहना की।कार्यक्रम का संचालन डॉ. सिल्की गौर और डॉ. अहमद हसन ने बड़े ही सुंदर एवं सशक्त ढंग से किया। इस अवसर पर एनआईईटी के विभिन्न संस्थानों के निदेशकगण, रजिस्ट्रार डॉ. नियति एवं समस्त संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।“न्यनता – 2025” एनआईईटी बिजनेस स्कूल की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिसके माध्यम से वह विद्यार्थियों को एक मूल्य आधारित, नेतृत्वपूर्ण और उद्योग-उन्मुख शिक्षा प्रदान कर भविष्य के मैनेजमेंट लीडर्स तैयार करता
है।

Related Articles

Back to top button