पुलिस लाइन्स गौतमबुद्धनगर स्थित बहुउद्देशीय हॉल में रिक्रूट आरक्षियों के लिए ज्ञानवर्धक एवं प्रशिक्षणात्मक व्याख्यान कार्यक्रम का हुआ आयोजन
पुलिस लाइन्स गौतमबुद्धनगर स्थित बहुउद्देशीय हॉल में रिक्रूट आरक्षियों के लिए ज्ञानवर्धक एवं प्रशिक्षणात्मक व्याख्यान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा ।पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में पुलिस लाइन्स गौतमबुद्धनगर स्थित बहुउद्देशीय हॉल में रिक्रूट आरक्षियों के लिए एक ज्ञानवर्धक एवं प्रशिक्षणात्मक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन हुआ।अयोजित कार्यक्रम में एमिटी यूनिवर्सिटी के क्रिमिनोलॉजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रियंका सिंह एवं फॉरेंसिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विश्वप्रकाश द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को क्रिमिनोलॉजी एवं फॉरेंसिक विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम के दौरान पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विषयों को सरल एवं प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया।व्याख्यान में विशेषज्ञों द्वारा क्रिमिनोलॉजी की परिभाषा, उसके प्रमुख सिद्धांतों, अपराधी की मानसिकता, उसके व्यवहार एवं आचरण, तथा अपराधी के सुधार के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। साथ ही विभिन्न केस लॉ के उदाहरण प्रस्तुत कर व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया गया।फॉरेंसिक विज्ञान के अंतर्गत क्राइम सीन रिक्रिएशन, वैज्ञानिक साक्ष्यों को सुरक्षित एवं विधिसम्मत तरीके से उठाने की प्रक्रिया, उनकी उचित पैकिंग, परीक्षण हेतु प्रेषण तथा साक्ष्यों के महत्व के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस सत्र का उद्देश्य रिक्रूट आरक्षियों को क्राइम सीन पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने एवं साक्ष्य-संग्रह की बारीकियों से अवगत कराना रहा।कार्यक्रम के दौरान डीसीपी लाइन्स शैलेन्द्र सिंह, प्रतिसार निरीक्षक प्रथम श्री सुरेश राय सहित पुलिस लाइन्स के अधिकारीगण एवं सभी रिक्रूट आरक्षी उपस्थित रहे।यह प्रशिक्षण कार्यक्रम रिक्रूट आरक्षियों की दक्षता, साक्ष्य संकलन की क्षमता एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।



