श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज दनकौर के प्रांगण में स्काउट- गाइड कैम्प के पाँचवे दिन प्राथमिक चिकित्सा के बारे में दी जानकारी
श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज दनकौर के प्रांगण में स्काउट- गाइड कैम्प के पाँचवे दिन प्राथमिक चिकित्सा के बारे में दी जानकारी

ग्रेटर नोएडा ।श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज दनकौर गौतम बुद्ध नगर के प्रांगण में बी0एड0 द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों के स्काउट- गाइड कैम्प के पाँचवे दिन मनमोहन कुमार ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को सबसे पहले प्रार्थना कराई जिसमें कॉलिज के प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स, उप प्राचार्या डॉ0 रश्मि गुप्ता, अमित नागर, डॉ0 देवानन्द सिंह, डॉ0 प्रीति रानी सेन, शशि नागर, डॉ0 सुर्य प्रताप राघव, डॉ0 निशा शर्मा, डॉ0 राजीव पाण्डेय, डॉ0 कोकिल अग्रवाल,इन्द्रजीत, करन नागर, व महाविद्यालय परिवार ने साथ मिलकर ऐ मलिक तेरे बेन्दे हम, गुरू अरदास, (एक ओकांर सत नाम) आमत नजम- लब पें आती है, दुआ बनके तम्मना मेरी प्रभु कृपा मुझे बचा लिजिए, इतनी शक्ति हमे देना दाता, अच्छयुतम केशवम् कृष्णा दामोदर राम नारायण जानकी बल्लभव। उसके बाद सभी बच्चों को उन्होंने प्राथमिक चिकित्सा जिसके अन्तर्गत उन्होंने सामान के विषय में जानकारी दी जैसे- पट्टी, रूई, कैची, खपंच, डिटौल, तथा उन्होंने टेन्ट बनाना बताया जिसमे उन्होंने बताया टैन्ट की सांमग्री निम्न प्रकार से है। जिसके लिए पाँच लाठी छः कंकड़, आदि के विषय में जानकारी दी और उसको व्यवहारिक रूप में अपनाकर अपनी संस्कृति को आगे- बढाने में अह्म भूमिका निभाने पर जोर दिया जिसमें समस्त महाविद्यालय परिवार मौजूद रहा



