गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित उद्योग-अकादमिक सम्मेलन 2025: विधि शिक्षा और उद्योग सहयोग पर हुआ गहन विमर्श
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित उद्योग-अकादमिक सम्मेलन 2025: विधि शिक्षा और उद्योग सहयोग पर हुआ गहन विमर्श
ग्रेटर नोएडा ।गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के विधि, न्याय एवं शासन संकाय द्वारा आयोजित उद्योग-अकादमिक सम्मेलन 2025 में प्रतिष्ठित न्यायाधीशों, वरिष्ठ अधिवक्ताओं, कॉर्पोरेट विशेषज्ञों, सरकारी प्रतिनिधियों और शिक्षाविदों ने भाग लेकर विधि एवं शासन से जुड़े समकालीन मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।कार्यक्रम की शुरुआत संकाय के इंटर्नशिप एवं प्लेसमेंट सेल के अध्यक्ष डॉ. विक्रम करुणा के स्वागत भाषण और विषय प्रस्तुति से हुई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह ने अध्यक्षीय संबोधन में बदलते वैश्विक परिदृश्य में विधि शिक्षा को प्रासंगिक बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कानून पाठ्यक्रम में समकालीन संशोधनों, डेटा सुरक्षा, डेटा नीति और ‘मेक इन इंडिया – मेड इन इंडिया’ पहल के महत्व को भी रेखांकित किया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति पी. के. श्रीवास्तव, चेयरमैन, उत्तर प्रदेश राज्य विधि आयोग, ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि अंतिम वर्ष का अध्ययन रोजगारपरक एवं व्यावहारिक अनुभव पर आधारित होना चाहिए। उन्होंने विधिक अभ्यास और अकादमिक अनुसंधान के सामंजस्य पर भी जोर दिया।बैठक में कई ठोस प्रस्ताव सामने आए, जिनमें इंटर्नशिप और प्लेसमेंट नियम बनाना, अंतिम वर्ष को व्यावसायिक और व्यावहारिक शिक्षा पर केंद्रित करना, छात्रों और उद्योग विशेषज्ञों के बीच प्रत्यक्ष संवाद हेतु व्हाट्सएप ग्रुप बनाना तथा कुछ सुझावों को पाठ्यक्रम में शामिल करने की योजना प्रमुख रहे।सम्मेलन को तीन तकनीकी सत्रों में विभाजित किया गया।प्रथम सत्र में न्यायपालिका और वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने न्याय सुनिश्चित करने में न्यायपालिका की उभरती भूमिका पर चर्चा की।द्वितीय सत्र में कॉर्पोरेट प्रशासन, साइबर लॉ और न्याय तक पहुंच पर विचार-विमर्श हुआ। तृतीय सत्र में सुप्रीम कोर्ट व दिल्ली सरकार से जुड़े अधिवक्ताओं और विशेषज्ञों ने अपने अनुभव साझा किए, जिसके बाद संवादात्मक प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित हुआ। समापन सत्र में डीन डॉ. के. के. द्विवेदी ने उद्योग-शिक्षा संवाद की निरंतरता पर बल दिया, जबकि विभागाध्यक्ष डॉ. एस. के. तिवारी ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षकगण मौजूद थे