इंडस्ट्रियल इंट्रप्रेनुर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे व एम एस एम ई विभाग के मंत्री राकेश सचान को उधमियों की समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन
इंडस्ट्रियल इंट्रप्रेनुर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे व एम एस एम ई विभाग के मंत्री राकेश सचान को उधमियों की समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन
ग्रेटर नोएडा में एम एस एम ई के स्किल डेवलपमेंट केंद्र में इंडस्ट्रियल इंट्रप्रेनुर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने स्टाल लगा कर अपने उत्पादों की लगाई प्रदर्शनी।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में एम एस एम ई के स्किल डेवलपमेंट केंद्र का उदघाटन केंद्रीय मंत्री नारायण राणे व उत्तर प्रदेश के एम एस एम ई मंत्री राकेश सचान के द्वारा किया गया। इस अवसर पर इंडस्ट्रियल इंट्रप्रेनुर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने स्टाल लगा कर अपने उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई। संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल गोयल ने बताया कि यह सेन्टर गौतमबुद्धनगर जिले की इलेक्ट्रॉनिक औधोगिक इकाइयों के लिए बूस्टर डोज़ का काम करेगा। संस्था के अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने एम एस एम ई विभाग के मंत्री राकेश सचान को उधमियों की समस्याओं तथा सुझावों का ज्ञापन दिया जिसमे सस्ती दरों पर जमीन की उपलब्धता, सिंगल विण्डो पोर्टल निवेश मित्र पर सभी विभागों से डीम्ड लाइसेंसिंग प्रक्रिया, सिंगल विण्डो पोर्टल होने के बाद भी अलग अलग विभागों को बार बार डॉक्यूमेंट देने जैसी समस्याओं में सुधार की आवश्यकता है। संस्था के सह सचिव नरेंद्र सोम ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में ईएसआई हस्पताल तथा विभिन्न कच्चे एव बने हुए माल की टेस्टिंग फैसिलिटी की मांग भी की है। संस्था ने वस्तु एव सेवा कर विभाग द्वारा छोटी छोटी सी देयता निकाल कर उधमियों को भेजे जा रहे नोटिसों को तुरंत प्रभाव से निरस्त किये जाने तथा 30 साल से पुराने औधोगिक क्षेत्रो को फ्री होल्ड करने की मांग भी की है। संस्था से संजीव शर्मा, अभिषेक जैन, गुरदीप सिंह तुली, पी एस मुखर्जी, महेंद्र शुक्ला, सुनील दत्त, नरेंद्र सोम, प्रमोद झा, पराग अग्रवाल, गौरव मिंडा,हरीश कुमार, एस पी दुबे, अनिल शुक्ला, प्रकाश गौतम, सुधाकर गौतम सहित कई उद्यमी उपस्थित रहे।