इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन(IBA) ने यमुना विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी से की शिष्टाचार भेंट एवं सौंपा ज्ञापन
इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन(IBA) ने यमुना विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी से की शिष्टाचार भेंट एवं सौंपा ज्ञापन
ग्रेटर नोएडा। इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन (IBA) के एक प्रतिनिधिमंडल ने यमुना विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह से शिष्टाचार भेंट कर उनका पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने औद्योगिक क्षेत्र से संबंधित विभिन्न ज्वलंत समस्याओं एवं सुझावों से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा।इस बारे में अमित उपाध्याय ने बताया कि बुनियादी ढांचे का विकास: सड़क, स्ट्रीट लाइट, सीवरेज और जल निकासी व्यवस्था की सुधार हेतु,बिजली आपूर्ति की स्थिरता: औद्योगिक इकाइयों को निर्बाध और गुणवत्ता युक्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग, प्लॉट अलॉटमेंट एवं कब्जा प्रक्रिया में पारदर्शिता,लाइसेंस, एनओसी एवं स्वीकृति प्रक्रियाओं का सरलीकरण एवं डिजिटलीकरण,सुरक्षा व्यवस्था में सुधार: औद्योगिक क्षेत्रों में पुलिस चौकी की स्थापना एवं नियमित गश्त की मांग,श्रमिक सुविधाएं एवं हॉस्टल / श्रमिक आवास की सुविधा,ई –बिडिंग द्वारा आवंटन प्रक्रिया को रोककर लघु एवं मध्यम श्रेणी के उद्यमियों को छोटे भूखंडों का आवंटन लॉटरी द्वारा सस्ती दर पर सुनिश्चित किया जाए, लघु एवं मध्यम उद्यमों को बढ़ावा देने हेतु पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जाए। लंबे समय से किराए पर चल रहे उद्योगों को स्थायित्व हेतु भूखण्ड की उपलब्धता दी जाए।इससे क्षेत्र में रोजगार, निवेश और औद्योगिक विकास को बल मिलेगा।राकेश कुमार सिंह ने प्रतिनिधिमंडल द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वस्त किया कि यमुना प्राधिकरण का पूरा प्रयास रहेगा कि औद्योगिक विकास की गति को और अधिक तेज़ किया जाए तथा उद्यमियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि उद्यमियों के साथ निरंतर संवाद बनाकर प्राधिकरण औद्योगिक क्षेत्र को निवेश एवं रोजगार के और अधिक अनुकूल बनाएगा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राकेश कुमार सिंह ने आज इस क्षेत्र के सभी औद्योगिक भूखंड धारकों को निर्देशित किया कि वे अपनी फैक्ट्री का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करें और उत्पादन जल्द से जल्द आरंभ करें।उन्होंने कहा कि अवंटित भूखंडों पर अनावश्यक देरी विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करती है। उन्होंने सभी आवंटियों को फैक्ट्री एक्ट के अंतर्गत आवश्यक पंजीकरण शीघ्र कराने और निर्धारित समयसीमा में निर्माण कार्य पूर्ण कर उत्पादन आरंभ करने को कहा है।प्राधिकरण द्वारा यह कदम औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार सृजन, स्थानीय आर्थिक विकास और निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है। प्रतिनिधिमंडल में IBA अध्यक्ष अमित उपाध्याय महासचिव सुनीलदत्त शर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल , संजय पांचाल सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।