भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादन कंपनी एनटीपीसी का मनाया गया 50 वाँ स्थापना दिवस।
भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादन कंपनी एनटीपीसी का मनाया गया 50 वाँ स्थापना दिवस।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। भारत की सबसे बडी विद्युत उत्पादन कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड के 50वें स्थापना दिवस के अवसर पर नेशनल कैपिटल पावर स्टेशन, दादरी के प्रशासनिक भवन परिसर में एक समारोह का आयोजन 07 नवम्बर, 2024 को किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि के सी मुरलीधरन, मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) द्वारा एनटीपीसी ध्वज फहरा कर किया गया। तत्पश्चात, मुरलीधरन ने सीआईएसएफ बल सदस्यों द्वारा प्रस्तुत ‘‘गार्ड आफ आनर‘‘ का निरीक्षण किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के साथ कर्मचारियों ने एनटीपीसी गीत का गायन किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मुरलीधरन ने एनटीपीसी के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सभी कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुरलीधरन ने विद्युत क्षेत्र में एनटीपीसी के बहुमूल्य योगदान का उल्लेख करते हुए एनटीपीसी दादरी विद्युत स्टेशन की विशिष्ट एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मुरलीधरन एस ने एनटीपीसी दादरी में चल रहें पर्यावरण संरक्षण, सुरक्षा तथा कारपोरेट सामाजिक दायित्व गतिविधियों का उल्लेख किया। इस अवसर पर मुरलीधरन एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सदभावना और उल्लास के प्रतीक केक कटिंग कर एनटीपीसी के रंग के गुब्बारों को आकाश में छोडा गया।
इसी क्रम में दादरी प्रबंधन ने सराहनीय अधिकारियों एवं उत्कर्ष मैरिट छात्रवृति से बचों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर मुरलीधरन ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थापना दिवस के अवसर पर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनटीपीसी लिमिटेड, गुरदीप सिंह, के संबोधन का वीडियों कास्ट देखा। कार्यक्रम में गुरु प्रसाद सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), एन एन सिन्हा, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं ईधन प्रबंधन), नवनीत गोयल, महाप्रबंधक (वित्त) जागृति समाज की सदस्याएं, यूनियन, एसोसिएशन के प्रतिनिधि और विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारीयों एवं कर्मचारीगण बडी संख्या में उपस्थित रहें।