वैश्विक चुनौतियों के बीच भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, 7.4% जीडीपी ग्रोथ के साथ आगे बढ़ रहा देश— भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल
वैश्विक चुनौतियों के बीच भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, 7.4% जीडीपी ग्रोथ के साथ आगे बढ़ रहा देश— भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल

नई दिल्ली।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने गुरुवार को नई दिल्ली स्थित भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि वैश्विक आर्थिक अस्थिरता और संरक्षणवाद के दौर में भी भारत की अर्थव्यवस्था मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद बना वैश्विक आर्थिक ढांचा अब चरमरा चुका है, ऐसे में वही देश आगे बढ़ेंगे जो चुनौतियों के बीच खुद को सशक्त बना पाएंगे, और इस कठिन समय में भारत का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है।गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने बताया कि एडवांस एस्टिमेट के अनुसार चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी ग्रोथ 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है। पिछले वर्ष की चौथी तिमाही में 7.4 प्रतिशत, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 7.8 प्रतिशत और दूसरी तिमाही में 8.2 प्रतिशत की वृद्धि दर यह दर्शाती है कि भारतीय अर्थव्यवस्था निरंतर गति पकड़ रही है। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र के मजबूत प्रदर्शन से ग्रामीण अर्थव्यवस्था 3.1 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ रही है। रोजगार सृजन की दृष्टि से महत्वपूर्ण कंस्ट्रक्शन सेक्टर में 7 प्रतिशत, जबकि सर्विस सेक्टर में 9.1 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई है। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर भी 7 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ रहा है। इसके साथ ही प्राइवेट फिक्स्ड कैपिटल फॉर्मेशन और बैंकिंग सेक्टर में मजबूती से निवेश चक्र दोबारा गति पकड़ रहा है।भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मौजूदा व्यापक आर्थिक संकेतक भारत की मजबूती को स्पष्ट करते हैं। एफडीआई अपने उच्चतम स्तर पर है और जीएसटी दरों में कटौती के बावजूद जीएसटी संग्रह लगातार बढ़ रहा है। दिसंबर महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.77 लाख करोड़ रुपये रहा। वैश्विक संरक्षणवाद और व्यापार शुल्क की चुनौतियों के बावजूद भारत ने अप्रैल से सितंबर के बीच रिकॉर्ड 419 बिलियन डॉलर का निर्यात किया है।महंगाई को लेकर उन्होंने कहा कि यह आम आदमी के लिए सबसे अहम मुद्दा है और इस मोर्चे पर भी स्थिति संतोषजनक है। खाद्य एवं समग्र महंगाई 1 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है और वर्तमान में यह 0.71 प्रतिशत के स्तर पर है। राजकोषीय घाटा भी नियंत्रण में है और इसके 4.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो सरकार के लक्ष्य से बेहतर है। यह उपलब्धि ऐसे समय में हासिल हुई है, जब प्रत्यक्ष करों में बड़ी कटौती कर मूल कर छूट सीमा 12 लाख रुपये कर दी गई है।गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्पष्ट किया है कि जीडीपी ग्रोथ बनाए रखने के लिए निरंतर सुधार आवश्यक हैं और भारत की ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ रुकने वाली नहीं है। इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश, एमएसएमई को प्रोत्साहन और मांग सृजन के प्रयासों से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है।उन्होंने बताया कि वर्तमान में रक्षा क्षेत्र की लगभग 70 प्रतिशत जरूरतें देश में ही पूरी हो रही हैं। स्पेस टेक्नोलॉजी में भी तेज उछाल देखने को मिल रहा है, जहां 100 से अधिक स्टार्टअप्स उभरते स्पेस इकोसिस्टम के तहत काम कर रहे हैं। सरकार ने रक्षा, अंतरिक्ष, परमाणु ऊर्जा और सेमीकंडक्टर जैसे रणनीतिक क्षेत्रों को निजी निवेश के लिए खोलकर बड़े सुधार किए हैं। डिजिटल लेनदेन में भी तेजी से वृद्धि हुई है।ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को प्रभावी बनाने के लिए डिरेगुलेशन आयोग के गठन, 1500 से अधिक अप्रासंगिक कानूनों को हटाने और आईबीसी में मेगा रिफॉर्म्स की तैयारी का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सुधारों से भ्रष्टाचार-मुक्त और पारदर्शी शासन की दिशा में देश आगे बढ़ रहा है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि भारत ने यूके, यूएई, पश्चिम एशिया और न्यूजीलैंड के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट कर वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। उन्होंने वर्ष 2026 को भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए “गोल्डीलॉक्स क्षण” बताते हुए कहा कि निरंतर सुधारों के कारण 2027 में भी इसी आर्थिक गति के बने रहने की उम्मीद है।



