GautambudhnagarGreater Noida

जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक बन्धु समिति की बैठक हुई सम्पन्न।

जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक बन्धु समिति की बैठक हुई सम्पन्न।

पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण सुनिश्चित करें अधिकारी

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। जनपद के पूर्व सैनिकों की समस्याओं का निस्तारण कराने एवं शासन द्वारा सैनिकों के हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं का पात्र सैनिकों तक शत प्रतिशत लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आज डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ नितिन मदाॅन ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक बन्धु समिति की बैठक की अध्यक्षता की। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बैठक में पूर्व सैनिकों की समस्याओं जैसे भूमि विकास, ग्राम की सड़कों की मरम्मत, जलभराव की समस्या, पुलिस, बैंक से ऋण, पेंशन, शिक्षा, आर्थिक अनुदान, रोजगार, स्वास्थ सेवाओं सम्बन्धी समस्या तथा अन्य समस्याओं का अनुश्रवण करते हुये सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि पूर्व सैनिकों की आज जो समस्या प्राप्त हुयी है, उनका निस्तारण समयबद्धता के आधार पर करते हुये रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध करायें।अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा सैनिकों के हितार्थ जो जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है, उनका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करते हुए पात्र सैनिकों तक शत प्रतिशत लाभ पहुंचाने की कार्रवाई करें, ताकि जनपद का कोई भी पात्र सैनिक योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे।इस महत्वपूर्ण बैठक में नगर मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी गौतम बुद्ध नगर कर्नल कपिल कत्याल(अ0प्रा0), कर्नल कपिल बक्शी, ऐडम कमांडेंट बाबूगढ़, एसीपी क्राइम अमित प्रताप सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी मनीषा आत्री, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, यमुना प्राधिकरण प्रबंधक कार्तिकेय जायसवाल व सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों एवं पूर्व सैनिक कल्याण समिति के पदाधिकारियों व पूर्व सैनिकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related Articles

Back to top button