GautambudhnagarGreater noida news

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) के उद्यमियों ने सीखे उद्योग की कार्यशैली में “कृत्रिम बुद्धिमत्ता AI ” के गुर।

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) के उद्यमियों ने सीखे उद्योग की कार्यशैली में “कृत्रिम बुद्धिमत्ता AI ” के गुर।

ग्रेटर नोएडा ।इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) ग्रेटर नोएडा चैप्टर द्वारा चैप्टर कार्यालय परिसर में एक विशेष कार्यशाला “कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence – AI)” पर आयोजित की गई।यह कार्यशाला वाधवानी फाउंडेशन (प्रायोजक संस्था), एआईआईएमए (AIIMA) (ज्ञान सहयोगी संस्था) तथा आईआईए ग्रेटर नोएडा चैप्टर (उद्योग सहयोगी संस्था) के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुई। यह कार्यक्रम प्रातः 10:30 बजे से अपराह्न 2:30 बजे तक आयोजित रहा, जिसमें 50 से अधिक एमएसएमई उद्यमियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपने-अपने उपकरणों पर एआई तकनीक का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया और जाना कि यह तकनीक कैसे उनके उद्योगों की उत्पादकता, दक्षता और प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ा सकती है।कार्यक्रम का शुभारंभ चैप्टर चेयरमैन सरबजीत सिंह एवं सेक्रेटरी हिमांशु पांडे के मार्गदर्शन में किया गया। प्रारंभ में राजीव बंसल ने वाधवानी फाउंडेशन एवं एआईआईएमए से पधारे सम्मानित अतिथियों राहुल भाटिया श्रुति एवं डॉ. एकता का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। सत्र के दौरान विशेषज्ञों ने उद्यमियों को एआई के वास्तविक व्यावसायिक उपयोग, डेटा विश्लेषण, ऑटोमेशन एवं निर्णय प्रणाली में इसके महत्व के बारे में जानकारी दी। उपस्थित उद्यमियों ने इस पहल की सराहना की और इसे अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक बताया।अंत में, आईआईए ग्रेटर नोएडा चैप्टर की ओर से सभी अतिथियों, प्रशिक्षकों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर चैप्टर की टीम ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस प्रकार के तकनीकी एवं उद्यमिता विकास से जुड़े प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे, ताकि क्षेत्र के एमएसएमई उद्योग तकनीकी रूप से और अधिक सक्षम बन सकें।

Related Articles

Back to top button