GautambudhnagarGreater noida news

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने की प्रेस वार्ता। औद्योगिक विकास में तेजी लाने, भूमि को फ्री होल्ड किए जाने समेत कई मांगे रखी।

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने की प्रेस वार्ता।

औद्योगिक विकास में तेजी लाने, भूमि को फ्री होल्ड किए जाने समेत कई मांगे रखी।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ग्रेटर नोएडा चैप्टर द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमे चेयरमैन राकेश बंसल ने औद्योगिक विकास में तेजी लाने, भूमि को फ्री होल्ड किए जाने समेत कई मांगे रखी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प “गुलामी के हर अंश से मुक्ति” के लिए आजादी के अमृतकाल में गुलामी का प्रतिक “लीज होल्ड भूमि कानून” को बदलने की आवश्यकता प्रमुख रही । प्रदेश के औद्योगिक विकास में तेजी लाने व एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लिए लीज होल्ड औद्योगिक भूमि को फ्री होल्ड में सशर्त बदलाव चाहिए। इस बारे में राकेश बंसल ने बताया कि आईआईए ने उद्यमी महा सम्मेलन 2023 में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष लीज होल्ड औद्योगिक भूमि को फ्री होल्ड किए जाने की मांग रखी थी। लीज होल्ड औद्योगिक भूमि को फ्री होल्ड में बदलने से यूपी को कई लाभ होंगे। प्रशासनिक परेशानियां कम होने से उद्यमियों के समय की बचत होगी, जिससे प्रदेश में औद्योगिक विकास तीव्र होगा । फ्री होल्ड भूमि पर नए औद्योगिक निवेश के अवसर पैदा होंगे, जो सरकार की भी प्राथमिकता है । नए रोजगार सृजित होंगे, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार ढूंढ़ने बाहर नहीं जाना पड़ेगा ।लीज होल्ड भूमि को फ्री होल्ड करने पर जो राजस्व सरकार को मिलेगी, उससे सरकार नये औद्योगिक क्षेत्र सृजित कर सकेगी ।यूपीसीडा एवं उद्योग निदेशालय में कर्मचारी एवं अधिकारी अपना समय औद्योगिक विकास की अन्य गतिविधियों में लगा सकेंगे, जिससे औद्योगीकरण बढ़ेगा। उद्यमियों ने कहा कि सरकार को चाहिए कि शर्तों के साथ नियम में बदलाव किया जाए। इस अवसर पर आइआइए ग्रेटर नोएडा चैप्टर के चेयरमैन राकेश बंसल, सचिव सरबजीत सिंह, विशारद गौतम, विपिन महाना, जीतेन्द्र राणा ,विजय गोयल, जगदीश अधाना, प्रदीप जैन, प्रदीप शर्मा, गौरव मिंडा, सहित अन्य लोग मौजूद थें

Related Articles

Back to top button