इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ग्रेटर नोएडा चैप्टर की वार्षिक आम सभा व President Official Visit का हुआ आयोजन
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ग्रेटर नोएडा चैप्टर की वार्षिक आम सभा व President Official Visit का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा । इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ग्रेटर नोएडा चैप्टर की वार्षिक आम सभा एवं President Official Visit का सफल आयोजन रॉयल हैबिटैट सेंटर, ग्रेटर नोएडा में हुआ।इस सभा में संस्था के प्रमुख सदस्य, हितधारक एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता ग्रेटर नोएडा चैप्टर के चेयरमैन सरबजीत सिंह द्वारा की गई और मंच संचालन सचिव हिमांशु पांडे ने कुशलतापूर्वक किया। कार्यक्रम का शुभारंभ वाइस प्रेसिडेंट राजीव बंसल, सरबजीत सिंह ,,विशारद गौतम, बाबूराम भाटी और जगदीश सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। पूर्व चेयरमैन राकेश बंसल की अनुमति से विपिन माहना द्वारा 2024-25 के लिए संस्था की आय-व्यय रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा इस वित्तीय प्रस्तुति का विस्तृत अवलोकन किया गया और इसे ध्वनिमत से अनुमोदित किया गया। दिनेश गोयल जी की अध्यक्षता में एक अत्यंत महत्वपूर्ण और सफल कार्यक्रम “President Official Visit (POV)” का भी आयोजन किया गया। आईआईए के महासचिव दीपक बजाज ने आगामी प्रोग्रामों की जानकारी दी और संगठन की वृद्धि के लिए सहयोग, नवाचार तथा सक्रिय सहभागिता पर बल दिया। हिमांशु पांडेय ने विजन 2025 प्रस्तुत किया, जिसके तहत सदस्यता विस्तार, सेवाओं की गुणवत्ता सुधार, और समुदाय में सकारात्मक प्रभाव का लक्ष्य रखा गया।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उपस्थित सदस्यों से संगठनात्मक उद्देश्यों पर ध्यान केंद्रित करने, नए सदस्यों को जोड़ने और सतत विकास के लिए सामूहिक कार्य करने का आह्वान किया। समारोह का समापन मूमेंटो व पुरस्कार वितरण के साथ हुआ, जिसमें प्रमुख योगदानकर्ताओं और मीडिया प्रतिनिधियों को उनके सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। इसके बाद हाई टी का आयोजन हुआ, जिसमें उपस्थित लोगों को अनौपचारिक रूप से भावी योजनाओं पर चर्चा एवं आपसी संबंधों को मजबूत करने का अवसर मिला।