GautambudhnagarGreater noida news
बसपा सुप्रीमो मायावती के पैतृक गांव बादलपुर में पूर्व मंत्री करतार सिंह नागर के नेतृत्व में मनाया गया बसपा बसपा सुप्रीमो का 69 वाँ जन्मदिन
बसपा सुप्रीमो मायावती के पैतृक गांव बादलपुर में पूर्व मंत्री करतार सिंह नागर के नेतृत्व में मनाया गया बसपा बसपा सुप्रीमो का 69 वाँ जन्मदिन
ग्रेटर नोएडा। ग्राम बादलपुर में बसपा सुप्रीमो मायावती के 69 वे जन्मदिन के उपलक्ष में जन्मदिवस पर जनकल्याणकारी दिवस के रूप मे मनाया गया। इसका आयोजन करतार सिंह नागर पूर्व मंत्री बादलपुर ने किया जिस मे भंडारा एवं कंबल वितरण किया गया
जिसमें उनके दीर्घायु के लिए हवन और स्वस्थ की कमान की गयी जिस मे ग्रामवासियो एव आस पास के लोग शामिल हुए।आयोजन मे ज्ञान सिँह प्रधान, महाबीर नागर,नानक चंद शर्मा, रामे नागर, प्रवीण,राधे नागर,उमेश प्रधान एवं काफ़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहें