GautambudhnagarGreater noida news

ग्रेटर नोएडा में भारत शिक्षा एक्सपो की हुई शुरुआत ,छात्रों ने दिखाया अपना हुनर, उच्‍च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय बोले आधुनिक शिक्षा का केंद्र बना गौतमबुद्ध नगर। हजारों की संख्‍या में शिक्षा एक्‍सपो में पहुंचे छात्र

ग्रेटर नोएडा में भारत शिक्षा एक्सपो की हुई शुरुआत ,छात्रों ने दिखाया अपना हुनर, उच्‍च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय बोले आधुनिक शिक्षा का केंद्र बना गौतमबुद्ध नगर। हजारों की संख्‍या में शिक्षा एक्‍सपो में पहुंचे छात्र

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। इंडिया एक्‍सपो मार्ट में भारत शिक्षा एक्सपो-2024 का आयोजन किया गया। शिक्षा एक्‍सपो में दिल्‍ली-एनसीआर के विभिन्‍न कालेज व यून‍िवर्सिटी के छात्रों ने हिस्‍सा लिया। छात्रों के द्वारा अपने-अपने स्‍टार्टअप को प्रदर्शित किया गया। जिसके माध्‍मय से उन्‍होंने विभिन्‍न समस्‍याओं का हल बताया। कालेज व यूनिवर्सिटी ने अपने यहां पर उपलब्‍ध कोर्स के बारे में बताया। शिक्षा एक्‍सपो का उदघाटन उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने किया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के शिक्षा सलाहकार धीरेंद्र पाल सिंह, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अतिरिक्त सीईओ प्रेरणा सिंह, उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव सिपु गिरी, नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन के परियोजना निदेशक रोहित गुप्ता, भारत शिक्षा एक्सपो के अध्यक्ष हरिवंश चतुर्वेदी और इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड के चेयरमैन डाक्‍टर राकेश कुमार सहित अन्‍य लोग मौजूद थे इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश, विशेष रूप से ग्रेटर नोएडा, आधुनिक शिक्षा का केंद्र बन गया है। जैसे प्राचीन काल में नालंदा और तक्षशिला थे, जहाँ दुनिया भर के छात्र ज्ञान प्राप्त करने आते थे।

भारत शिक्षा एक्सपो-2024 इंडिया एक्सपो सेंटर और मार्ट द्वारा आयोजित किया गया है और यह नई शिक्षा नीति (NEP) के मूल सिद्धांतों को प्रदर्शित करने की एक सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा, यह NEP की समग्र और बहु-विषयी शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस अवसर पर उन्‍होंने उच्च शिक्षा प्रोत्साहन नीति 2024 का भी शुभारंभ किया। कहा कि यह नीति उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता, नवाचार और समावेशन के नए युग का मार्ग प्रशस्त करती है। उन्होंने निजी क्षेत्र के निवेश को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा क्षेत्र के लिए निवेश आवश्यक है और उच्च शिक्षा प्रोत्साहन नीति 2024 में निवेशकों के लिए लाभकारी प्रावधानों के साथ एक सहयोगी परिवेश बनाने के लिए बड़े कदम उठाए गए हैं।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के शिक्षा सलाहकार और पूर्व यूजीसी चेयरमैन धीरेंद्र पाल सिंह ने शिक्षा एक्सपो की सराहना की और कहा कि अब उत्तर प्रदेश शिक्षा के मामले में एक अग्रणी राज्य बन गया है और जल्द ही सर्वश्रेष्ठ बनने की ओर है। यह राज्य एक युवा प्रदेश के रूप में लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पहले विदेशी संस्थान उत्तर प्रदेश में निवेश करने से हिचकते थे, लेकिन अब यहाँ निवेश का माहौल बदला है, हमारे दूरदर्शी मुख्यमंत्री के गतिशील नेतृत्व में विशेषकर शिक्षा विभाग में विभिन्न सकारात्मक बदलावों को देखा जा सकता है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अतिरिक्त सीईओ प्रेरणा सिंह ने छात्रों को अपने करियर में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक विकल्पों की तलाश करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि भारत शिक्षा एक्सपो का यह पहला संस्करण होने के बावजूद इतने बड़ा और सफल तरीके से हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि यह पारंपरिक शिक्षा के अलावा पेशेवर पाठ्यक्रमों के अधिक विकल्प खोजने का एक अवसर है और यह छात्रों को एक नया अनुभव और शानदार शैक्षिक विकल्प प्रदान करेगा।

Related Articles

Back to top button