भारत शिक्षा एक्सपो 2026 एवं विश्व गुरु सम्मेलन का हुआ अनावरण
भारत शिक्षा एक्सपो 2026 एवं विश्व गुरु सम्मेलन का हुआ अनावरण

ग्रेटर नोएडा।इंडिया एक्सपोज़िशन सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा मेंभारत शिक्षा एक्सपो 2026 एवं विश्व गुरु सम्मेलन के लिए कर्टन रेज़र कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा को समर्पित भारत के सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों में से एक की औपचारिक घोषणा की गई। यह मेगा एक्सपो और सम्मेलन 23 से 25 अप्रैल 2026 तक इंडिया एक्सपोज़िशन सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जाएगा।कर्टन रेज़र कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. राकेश कुमार, चेयरमैन, इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लिमिटेड (आईईएमएल ) ने की, जबकि डॉ. ज़हीर खान, चेयरमैन, फेडरेशन ऑफ एजुकेशन इन इंडिया विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ एजुकेशन इन इंडिया ने भारत शिक्षा एक्सपो 2026 के साथ औपचारिक रूप से साझेदारी की घोषणा की, जिसके अंतर्गत विश्व गुरु सम्मेलन का क्यूरेशन एवं नेतृत्व किया जाएगा। यह सम्मेलन भारत की शैक्षिक परिवर्तन यात्रा और वैश्विक ज्ञान नेतृत्व की दिशा में एक उच्चस्तरीय राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संवाद मंच के रूप में परिकल्पित है।कर्टन रेज़र कार्यक्रम में देश-विदेश से शिक्षाविद, विश्वविद्यालय, नीति निर्माता, उद्योग जगत के नेता, प्रदर्शक, प्रायोजक एवं शैक्षणिक संस्थान एक मंच पर एकत्र हुए। इस कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों, उच्च शिक्षा संस्थानों और शिक्षा नवाचारकर्ताओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी ) 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन में अपने योगदान को प्रदर्शित करने हेतु आमंत्रित किया गया।इस अवसर पर संबोधित करते हुए डॉ. राकेश कुमार, चेयरमैन, आईईएमएल ने कहा, “शिक्षा राष्ट्र निर्माण की सबसे मजबूत आधारशिला है। भारत शिक्षा एक्सपो और विश्व गुरु सम्मेलन जैसे मंच नीति, अकादमिक जगत और व्यवहारिक क्रियान्वयन को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इन पहलों के माध्यम से हमारा उद्देश्य सार्थक संवाद और वास्तविक सहयोग को बढ़ावा देना है, जिससे एनईपी 2020 के अनुरूप भारत का शिक्षा पारिस्थितिकी तंत्र और अधिक सशक्त हो सके।” कार्यक्रम में बोलते हुए डॉ. ज़हीर खान, चेयरमैन, फेडरेशन ऑफ एजुकेशन इन इंडिया ने कहा, “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारत के भविष्य के लिए एक परिवर्तनकारी रोडमैप प्रस्तुत करती है। भारत शिक्षा एक्सपो जैसे आयोजन सरकार, संस्थानों और नवाचारकर्ताओं को एक साझा मंच पर लाकर नीति की परिकल्पना को जमीनी स्तर पर प्रभाव में बदलने की प्रक्रिया को गति देते हैं।”कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने इस बात पर प्रकाश डाला कि किस प्रकार एनईपी 2020 बहुविषयक शिक्षा, कौशल एकीकरण, डिजिटल शिक्षा, नवाचार, वैश्विक सहयोग और अनुसंधान-आधारित परिणामों के माध्यम से भारत के शिक्षा परिदृश्य को पुनर्परिभाषित कर रही है, और भारत को एक सच्चे ‘विश्व गुरु’ के रूप में स्थापित करने की दिशा में अग्रसर कर रही है।कर्टन रेज़र कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शकों, प्रायोजकों, शिक्षाविदों और शिक्षा उद्यमियों के साथ संवाद भी हुआ, जिसमें भारत शिक्षा एक्सपो 2026 के अंतर्गत प्रस्तावित तीन दिवसीय कार्यक्रम—प्रदर्शनी, सम्मेलन, पैनल चर्चाएं, नीति संवाद और वैश्विक शैक्षणिक साझेदारियों—की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। यह आयोजन नीति से व्यवहार तक सहयोग, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक साझेदारियों को सुदृढ़ करने और विकसित भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप शिक्षा के माध्यम से भारत शिक्षा एक्सपो 2026 को एक प्रमुख मंच के रूप में स्थापित करने में दीर्घकालिक प्रभाव उत्पन्न करने की अपेक्षा रखता है।भारत शिक्षा एक्सपो 2026 एवं विश्व गुरु सम्मेलन विद्यालयों, विश्वविद्यालयों, उच्च शिक्षा संस्थानों, एडटेक कंपनियों, अनुसंधान संगठनों, नीति निर्माताओं एवं वैश्विक शिक्षा नेताओं को NEP 2020 के अंतर्गत शिक्षा के भविष्य को सामूहिक रूप से आकार देने के लिए आमंत्रित करता है।



