GautambudhnagarGreater noida news
जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा स्वर्णनगरी में स्वतंत्रता दिवस का हुआ आयोजन
जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा स्वर्णनगरी में स्वतंत्रता दिवस का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा।जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा स्वर्णनगरी में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरे विद्यालय परिसर में देशभक्ति और उत्साह का वातावरण छाया रहा। सभी विद्यार्थियों नें बडे जोश और उत्साह के साथ इस समारोह का आरंभ किया । विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की गई।विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने ‘भारत के विभिन्न राज्यों की संस्कृति’ को प्रस्तुत करते हुए पारंपरिक वेशभूषा धारण की और अपने-अपने राज्यों के विशेष व्यंजन बनाकर लाए। इन व्यंजनों को सुसज्जित रूप में प्रस्तुत किया गया, जिससे विद्यार्थियों में एकता और विविधता का संदेश प्रकट हुआ।



