जी एल बजाज में CISCO सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन, छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करने पर जोर।
जी एल बजाज में CISCO सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन, छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करने पर जोर
ग्रेटर नोएडा। जी एल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में CISCO सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) का भव्य उद्घाटन किया गया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को अत्याधुनिक नेटवर्किंग तकनीकों में प्रशिक्षित करना और उन्हें उद्योग के लिए तैयार बनाना है। इस अवसर पर CISCO के वरिष्ठ प्रबंधन और GL बजाज के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।डॉ. गाय डीडरिच, SVP और ग्लोबल इनोवेशन ऑफिसर, CISCO, ने तकनीकी नवाचार पर अपने महत्वपूर्ण विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि CISCO ने एक दशक पहले ही अपने सिस्टम में AI को एकीकृत कर लिया था, जिससे कंपनी वैश्विक तकनीकी क्षेत्र में अग्रणी बनी। श्री इशविंदर सिंह, प्रमुख – इंडिया और SAARC CISCO नेटवर्किंग अकादमी, ने छात्रों के साथ Q&A सत्र में सहभागिता की। उन्होंने छात्रों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उद्योग से जुड़ी गहरी जानकारी प्रदान की।
इस कार्यक्रम में कार्तिकेय अग्रवाल, CEO, GL बजाज एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स, ग्रेटर नोएडा/मथुरा, प्रो. मंजू खत्री, निदेशक – ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट्स, अनिल खत्री, VP – एकेडेमिया-इंडस्ट्री रिलेशनशिप, विभागाध्यक्ष, छात्र और फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे। इस मौके पर कार्तिकेय अग्रवाल, CEO, GL बजाज एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स, ग्रेटर नोएडा/मथुरा ने कहा कि हम अपने छात्रों को अत्याधुनिक तकनीकी कौशल प्रदान करने और उन्हें वास्तविक दुनिया के अनुभव से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। CISCO के साथ यह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस हमारे छात्रों को बदलते IT परिदृश्य में आगे बढ़ने में सक्षम बनाएगा,”। इस मौके पर पंकज अग्रवाल, उपाध्यक्ष, GL बजाज एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स, ग्रेटर नोएडा/मथुरा ने कहा कि “CISCO सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के माध्यम से हम शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए उद्योग विशेषज्ञता और अकादमिक ज्ञान का समावेश कर रहे हैं। यह छात्रों को भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने वाले कुशल पेशेवर बनने में मदद करेगा।