GautambudhnagarGreater Noida

लोकसभा चुनाव की अधिसूचना के मद्देनजर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पोस्टर–बैनर के खिलाफ चलाया अभियान, पांच टीमों ने जेसीबी और डंपर के साथ पूरे शहर में की कार्रवाई

लोकसभा चुनाव की अधिसूचना के मद्देनजर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पोस्टर–बैनर के खिलाफ चलाया अभियान, पांच टीमों ने जेसीबी और डंपर के साथ पूरे शहर में की कार्रवाई

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना के मद्देनजर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शनिवार को शहर भर में अवैध पोस्टर-बैनर के खिलाफ अभियान चलाया। प्राधिकरण की पांच टीमें जेसीबी और डंपर लेकर शहर भर में घूमींऔर जहां भी अवैध रूप से पोस्टर-बैनर दिखे, उन्हें हटाते हुए जब्त कर लिया गया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर चलाई गई इस अभियान में बड़े पैमाने पर अवैध पोस्टर बैनर जब्त किए गए। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि ओएसडी विशु राजा के नेतृत्व में अर्बन सर्विसेज विभाग के अतिक्रमण हटाओ दस्ते की पांच टीमों ने सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट, आसपास के अन्य सरकारी दफ्तरों, सार्वजनिक स्थान, कासना , 130 मीटर रोड, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के विभिन्न स्थानों पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। अवैध रूप से पोस्टर-बैनर लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में मैनेजर प्रशांत समाधिया, अजय शुक्ला, चंद्रदीप सिंह व अन्य सुपरवाइजर भी अपनी टीम के साथ शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button