GautambudhnagarGreater noida news

शारदा विश्वविद्यालय में गर्भवती महिलाओं और शिशुओं की देखभाल के महत्व पर हुआ सेमिनार

शारदा विश्वविद्यालय में गर्भवती महिलाओं और शिशुओं की देखभाल के महत्व पर हुआ सेमिनार

ग्रेटर नोएडा ।नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च के रेडियोलॉजी विभाग और सोसायटी ऑफ फीटल मेडिसन ने बुधवार को सेमिनार का आयोजन किया। इस दौरान डॉक्टरों ने गर्भवती महिलाओं और शिशुओं की देखभाल के महत्व पर चर्चा की।विशेषज्ञों ने बताया कि गर्भ में पल रहे शिशु की आनुवांशिक बीमारियों को गर्भावस्था के दौरान डॉक्टर द्वारा अल्ट्रासाउंड, कुछ जांच और सावधानी बरतने से ठीक किया जा सकता है।सेमिनार में सोसायटी ऑफ फीटल मेडिसिन के वाइस प्रेसिडेंट डॉ कृष्ण गोपाल ने बताया कि गर्भ में पल रहे बच्चो को हर खतरे से फीटल मेडिसिन बचाती है। अल्ट्रासाउंड के जरिए गर्भ में पल रहे बच्चों के बारे में जानकारी मिलती है। इस आधार पर उनका इलाज भी किया जाता है। उन्होंने कहा अब गर्भवती महिलाओं को विशेष रुप से सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्हें समय-समय पर ब्लड प्रेशर से लेकर जच्चा बच्चा की जांच जरूरी है। इसमें हाई रिस्क प्रेग्नेंसी के दौरान मां और बच्चे की स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाता है और किसी भी तरह की परेशानी होने पर समय रहते इलाज किया जाता है। फीटल मेडिसिन का ट्रेंड धीरे-धीरे बढ़ रहा है। प्रतिवर्ष देश में हजारो महिलाओं व गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो रही है।शारदा अस्पताल के एमएस डॉ राममूर्ति ने कहा कि भारत में मैटरनल मोर्टालिटी और पेरिनेटल मोर्टालिटी दर बहुत ज्यादा है। इस मृत्यु दर के आधार पर ही किसी भी देश या राज्य के विकास का पता चल जाता है। फीटल मेडिसिन एक ब्रांच है जो 12 हफ्ते में के अंदर गर्भ में पल रहे बच्चे के बारे में यह पता कर सकती है कि किस मां और गर्भ में पल रहे किस बच्चे में ज्यादा समस्याएं है । इस विधि से शुरुआत में ही उसका इलाज कर सकते हैं और उन्हें बताया जा सकता है कि आगे समस्याएं आ सकती हैं। इसे ध्यान में रखते हुए सावधानी भरे कदम पहले ही उठाए जा सकते हैं। गांव से आने वाली गर्भवती महिलाओं को बहुत कुछ मालूम नहीं होता है।जरूरत है कि हम गांवों में जाकर लोगों को जागरूक करें और गर्भावस्था से जुड़ी समस्याओं और इलाज के बारे में उन्हें बताएं।इस दौरान डॉ निरुपमा गुप्ता, डॉ शबनम ग्रोवर,डॉ विशाल गुप्ता,डॉ अमित गुप्ता, डॉ सौरव भगत,डॉ किंजल, डॉ रुपांशी जैन, डॉ अजय साहनी,डॉ सक्षम शर्मा, डॉ संदीप, डॉ शुभम पटेल समेत विभिन्न डॉक्टर मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button