तिरंगा राखी कार्यशाला में अध्यक्षपति, पुलिस विभाग एवं पत्रकारों ने छात्राओं को उपहार देकर किया सम्मानित
तिरंगा राखी कार्यशाला में अध्यक्षपति, पुलिस विभाग एवं पत्रकारों ने छात्राओं को उपहार देकर किया सम्मानित
ग्रेटर नोएडा। दिनांक 08 अगस्त 2025 (शुक्रवार) को एस. डी. कन्या इंटर कॉलेज, नगर पंचायत बिलासपुर (गौतम बुद्ध नगर) में “तिरंगा राखी कार्यशाला” का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने राखियाँ बनाई, रंगोली सजाई और ग्रीन बोर्ड को देशभक्ति की भावना से सजाया। इस अवसर पर नगर अध्यक्षपति संजय भैया, पुलिस चौकी इंचार्ज उपेन्द्र , तथा पत्रकारगण नंदगोपाल वर्मा, शफी मोहम्मद सैफ़ी, घनश्याम पाल, हरि बाबा जी एवं मोहम्मद खालिद विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों की कला, समर्पण और रचनात्मकता की सराहना करते हुए उन्हें उपहार एवं मिठाइयाँ भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता शर्मा, उप-प्रधानाचार्या प्रतीक्षा शर्मा, एवं शिक्षिकाएं अजय रानी, पूनम शर्मा, आरती शर्मा एवं कीर्ति अग्रवाल ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया और आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का समापन सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। विद्यालय परिवार ने आशा व्यक्त की कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में राष्ट्रप्रेम, संस्कृति और रचनात्मकता को और अधिक बल मिलेगा।