GautambudhnagarGreater noida news

बरसात के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में जल भराव ना हो इस उद्देश्य से प्राधिकरण एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई संपन्न

बरसात के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में जल भराव ना हो इस उद्देश्य से प्राधिकरण एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई संपन्न

विधायक जेवर एवं जिलाधिकारी ने पथवाया ड्रेन सहित अन्य ड्रेनों की साफ-सफाई हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश

ड्रेनों की साफ-सफाई कार्यो को गुणवत्ता के साथ तेजी से किया जाए पूरा। धीरेन्द्र सिंह 

राजस्व, सिंचाई विभाग एवं प्राधिकरण के अधिकारीगण आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य योजना के अनुरूप करें कार्य

ड्रेनों की साफ-सफाई एवं मरम्मत कार्यों की अधिकारीगण नियमित करें मॉनिटरिंग।डीएम 

गौतमबुद्धनगर।आगामी बरसात के मौसम में जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में जल भराव जैसी समस्या उत्पन्न ना हो इसको लेकर विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग, सिंचाई विभाग एवं प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करते हुए प्रमुख जल निकासी नालों की सफाई कार्यो की प्रगति समीक्षा की। इस महत्वपूर्ण बैठक में यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने अवगत कराया की नगला हुकुम सिंह ड्रेन की साफ सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसी प्रकार सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने तीरथली ड्रेन के कार्यों के संबंध में विस्तार से अवगत कराया कि 7.40 किलोमीटर लंबी इस ड्रेन का साफ सफाई एवं मरम्मत कार्य प्रगति पर है। विधायक जेवर ने रबूपुरा एवं हिरनोती ड्रेन के साफ सफाई एवं मरम्मत कार्यों को लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कहा कि इन दोनों ड्रेन के कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता पर लेते हुए पूरा करने का काम करें। सिंचाई विभाग द्वारा अवगत कराया गया की हिरनौती ड्रेन का सफाई कार्य विभाग द्वारा कराया जा रहा है। विधायक ने कहा कि नालों की समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण सफाई कार्यों से आगामी वर्षा ऋतु में ग्रामीणों को राहत मिलेगी एवं जल भराव की समस्या उत्पन्न नहीं होगी। इसलिए सिंचाई विभाग एवं प्राधिकरण के अधिकारी गण सभी कार्यों को पूरी पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं तेज गति से पूरा करने का काम करें।जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग, सिंचाई विभाग एवं प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी गण आपस में समन्वय स्थापित करते हुए बरसात से पूर्व सभी मरम्मत एवं साफ सफाई के कार्यों को पूरा करें। उन्होंने कहा कि ड्रेन की साफ सफाई एवं मरम्मत कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करते हुए उसकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाए। जिलाधिकारी ने इस दौरान नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों से कहा कि आगामी वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए सड़कों का मरम्मत कार्य योजना बनाते हुए समय से पूरा करें।इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राज्यसभा अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र, प्रबंधक बीपी सिंह, यशपाल सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग नीरज त्यागी, सहायक अभियंता सिंचाई विभाग अशोक जैन तथा NHAI के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button