GautambudhnagarGreater noida news

दनकौर मेले के रागनी कार्यक्रम में ज्ञानेंद्र सरधाना, उद्यम नागर की रागनियों पर झूम उठे लोग 

दनकौर मेले के रागनी कार्यक्रम में ज्ञानेंद्र सरधाना, उद्यम नागर की रागनियों पर झूम उठे लोग 

दनकौर। दनकौर में आजकल श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला चल रहा है इसमें श्री द्रोण नाट्यशाला में रात में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं उसी के तहत मेले में मंगलवार और बुधवार को रागनी कार्यक्रम आयोजित किया गया बुधवार की रात हुए रागनी कार्यक्रम में उधम सिंह नागर एंड पार्टी ने पूरी तरह समा बांध दिया

इस रागनी कार्यक्रम में रागिनी जगत के मशहूर गायक ज्ञानेंद्र सरधना, उधम सिंह नागर,पेप्सी शर्मा, राधा चौधरी, अशोक चौटाला शिवानी सिंगर ने विभिन्न रागनियां प्रस्तुत की ज्ञानेंद्र सरधाना ने महाभारत पर कई रागनियां और देशभक्ति और उपदेश पर रागनियां पेश की। ज्ञानेंद्र सरधाना और राधा चौधरी की नरसी के भात की रागनी की लोगों ने जमकर प्रशंसा की इसके अलावा कई रागनी उधम सिंह नागर द्वारा गाई गई इन सबके अलावा हाल ही में ज्ञानेंद्र सरधना का सॉन्ग दिल्ली में फायर जब वह लेकर उतरे तो युवा झूम उठे इस कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए और रागिनी पार्टी ने पूरी तरह लोगों को प्रभावित किया

Related Articles

Back to top button