एस्टर पब्लिक स्कूल में इंटर की परीक्षा में छात्रा इशिता ढुल इंटरमीडिएट में व हाईस्कूल में भव्या झा ने स्कूल में प्राप्त किया पहला स्थान। अदिति नागर ने भी प्राप्त किए महत्वपूर्ण अंक
एस्टर पब्लिक स्कूल में इंटर की परीक्षा में छात्रा इशिता ढुल इंटरमीडिएट में व हाईस्कूल में भव्या झा ने स्कूल में प्राप्त किया पहला स्थान
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।हर वर्ष की भांति इस बार भी एस्टर पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में शानदार सफलता प्राप्त की। इंटर व हाईस्कूल में सभी छात्र पास हुए। छात्रों ने स्कूल पहुंचकर टीचरों के साथ अपनी खुशी साझा की। छात्रों को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। इंटर की परीक्षा में छात्रा इशिता ढुल ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया। हाईस्कूल की परीक्षा भव्या झा ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया। एस्टर में 12 वीं के स्कूल में 126 छात्रों ने परीक्षा दी थी, सभी छात्र पास हो गए। 20 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया। 17 स्टूडेंट ऐसे थे जिन्होंने पेंटिंग, केमिस्टी, इकोनॉमिक, हिस्ट्री व अन्य सब्जेक्ट में 100 नंबर प्राप्त किए। स्कूल में 10 वीं का परीक्षा परिणाम भी 100 प्रतिशत रहा। 10 वीं की परीक्षा में स्कूल के 51 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया। भव्या झा ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला, 98.4 प्रतिश अंक प्राप्त कर नीति रस्तोगी व आफिया ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया।