GautambudhnagarGreater noida news

70 ग्राम पंचायतों में प्रथम चरण में 35 पंचायतों में होगी पुस्तकालय स्थापना, पुस्तक चयन, फर्नीचर एवं आईटी उपकरणों की गुणवत्ता, समयबद्ध क्रियान्वयन, मॉनिटरिंग एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश

70 ग्राम पंचायतों में प्रथम चरण में 35 पंचायतों में होगी पुस्तकालय स्थापना, पुस्तक चयन, फर्नीचर एवं आईटी उपकरणों की गुणवत्ता, समयबद्ध क्रियान्वयन, मॉनिटरिंग एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश

डीएम ने डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों दिए आवश्यक दिशा निर्देश

गौतमबुद्धनगर।जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में ग्राम पंचायत स्तर पर बाल एवं किशोर डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायती राज विभाग द्वारा भारत सरकार की “Scheme of Special Assistance to States for Capital Investment 2025-26” के अंतर्गत प्रस्तावित योजना के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देशित किया कि चयनित 70 ग्राम पंचायतों में प्रथम चरण में 35 पंचायतों में पुस्तकालय स्थापना सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने पुस्तक चयन, फर्नीचर एवं आईटी उपकरणों की गुणवत्ता, समयबद्ध क्रियान्वयन, मॉनिटरिंग एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पुस्तकालयों के संचालन हेतु पंचायत सहायक/डाटा एंट्री ऑपरेटर की सहायता ली जाएगी, जबकि ग्राम प्रधान एवं सचिव क्रियान्वयन की निगरानी करेंगे। सभी आपूर्तियां शासनादेश के अनुसार जेम पोर्टल व यूपीडेस्को के माध्यम से की जाएंगी।जिलाधिकारी ने पंचायत उत्सव भवन एवं पंचायत प्रतिपूर्ति एवं प्रोत्साहन योजना” के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु समिति की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुए ग्राम पंचायतों में डिजिटल पुस्तकालय (बाल एवं किशोर पुस्तकालय) की स्थापना, पंचायत उत्सव भवनों के निर्माण तथा स्व-वित्त पोषित आय स्रोतों (OSR) के सुदृढ़ीकरण पर विस्तृत चर्चा की।जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतें पंचायत भवन निर्माण हेतु न्यूनतम 3000 वर्ग मीटर भूमि चिह्नित करें तथा भवन निर्माण कार्य नियमानुसार निर्धारित मानकों पर शीघ्र प्रारंभ किया जाए। साथ ही, जहां OSR अधिक है, उन ग्राम पंचायतों को प्राथमिकता दी जाएगी।

जिला अधिकारी की अध्यक्षता में समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि चयनित ग्राम पंचायतों में पहले चरण में डिजिटल पुस्तकालय विकसित किए जाएंगे, जिनमें ई-पुस्तकों, बाल साहित्य, शैक्षिक विडियो, प्रतियोगी परीक्षाओं की सामग्री और इंटरनेट सुविधा से युक्त काउंटर स्थापित किए जाएंगे।जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक डिजिटल पुस्तकालय में कंप्यूटर, हाई-स्पीड इंटरनेट, डिजिटल कंटेंट एवं बाल-पाठकों के अनुकूल वातावरण सुनिश्चित किया जाएगा।जिलाधिकारी द्वारा जिला स्वच्छता समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए ग्राम स्तर पर स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, साफ-सफाई की नियमित मॉनीटरिंग एवं जनसहभागिता से स्वच्छता को जनांदोलन बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक पंचायत में स्वच्छता अभियान की साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट तैयार की जाए एवं स्वच्छता मानकों पर शत-प्रतिशत अमल सुनिश्चित किया जाए। आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल, उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अंकुर बाछुका, संबंधित खंड विकास अधिकारीगण व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button