GautambudhnagarGreater noida news

सीबीएसई नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता में एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा के 12 वीं के छात्र कृष्णा रावत ने किया शानदार प्रदर्शन।

सीबीएसई नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता में एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा के 12 वीं के छात्र कृष्णा रावत ने किया शानदार प्रदर्शन।

ग्रेटर नोएडा । जेपी पब्लिक स्कूल के कक्षा 12 के छात्र कृष्णा रावत ने सीबीएसई नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता जो कि एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में दिनांक 15 से 19 सितम्बर, 2025 तक आयोजित हुआ उसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम नॉर्थ जोन 1 को जिताने में महत्व्पूर्ण भूमिका निभाई। कृष्णा रावत ने पूरे टूर्नामेंट में कुल 9 विकेट झटककर अपनी टीम को जीतने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। कृष्णा रावत ने आखिरी लीग मैच में फोरेन जोन की टीम ओमान के खिलाफ़ अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट प्राप्त किए और मैन ऑफ़ द मैच चुने गए। कृष्णा रावत के शानदार प्रदर्शन की बदौलत नॉर्थ जोन 1 सीबीएसई नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता अपने नाम कर पाया। ज्ञात हो कि क्रिकेट खेल को सीबीएसई ने पहली बार 2025-26 की खेल सूची में शामिल किया है । सीबीएसई नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता से पहले कृष्णा रावत ने सीबीएसई नॉर्थ जोन 1 क्रिकेट प्रतियोगिता जो कि ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल, जसपुर, उत्तराखण्ड में 25 से 28 जुलाई, 2025 तक आयोजित की गई उसमें भी शानदार प्रदर्शन किया और सीबीएसई नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए सीबीएसई नॉर्थ जोन 1 क्रिकेट टीम में अपनी जगह पक्की की। कृष्णा रावत की इस उपलब्धि पर जेपी पब्लिक स्कूल मैनेजमैंट, प्रिंसिपल मीता भंडूला, समस्त स्टाफ ने बधाई दी। विद्यालय की फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स हेड ऑफ डिपार्टमेंट नीरज सिंह ने बताया कि कृष्णा रावत ने पहले भी कई क्रिकेट प्रतियोगताओं में विद्यालय का नाम रौशन किया है और उसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी खेलने की काबिलियत है।

Related Articles

Back to top button