GautambudhnagarGreater noida news

ग्रेटर नोएडा स्थित जेपी पब्लिक स्कूल में आयोजित 02 दिवसीय Model United Nations सम्मेलन में छात्रों की वैश्विक सोच और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति समझ को देखकर गद्गद हुए जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह

ग्रेटर नोएडा स्थित जेपी पब्लिक स्कूल में आयोजित 02 दिवसीय Model United Nations सम्मेलन में छात्रों की वैश्विक सोच और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति समझ को देखकर गद्गद हुए जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित जेपी पब्लिक स्कूल में आयोजित Model United Nations (MUN) सम्मेलन में जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने छात्र-छात्राओं से संवाद किया और उनके विचारों को सुना। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि Model United Nations का यह मंच छात्र-छात्राओं में वैश्विक सोच, संवाद क्षमता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देता है। मुझे गर्व है कि हमारी युवा पीढ़ी इतनी परिपक्वता और समझदारी के साथ विचार-विमर्श कर रही है। आप आपस में बातचीत करें, टकराव नहीं, विचार रखें, वाद-विवाद करें, लेकिन गरिमा बनाए रखें, यही लोकतंत्र की आत्मा है। साथ ही आप जैसे पढ़े लिखे बच्चों को राजनीति में भी आगे आना पड़ेगा, क्योंकि आप सांसद भी बन सकते हैं और विधायक भी बन सकते हैं।”

इस कार्यक्रम में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि ऐसे मंच न केवल बच्चों के आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को विकसित करते हैं, बल्कि उन्हें वैश्विक स्तर पर सोचने और समस्याओं के समाधान के प्रति सजग बनाते हैं।” जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आयोजकों को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी और छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और शिक्षकों की उपस्थिति रही।

इस मौके पर जेपी ग्रुप के ऐजुकेशन डायरेक्टर एस. जे.सिंह, वाइस प्रेसिडेंट आर.के. पंवार, मैनेजर कैप्टन आनंद कुमार, जेपी पब्लिक स्कूल नोएडा की प्रधानाचार्य अंजली मलिक, जेपी पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा की प्रधानाचार्य मीता भांडुला व वाइस प्रधानाचार्य जी उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button