एडवोकेट एंड डीड राइटर एसोसिएशन सब रजिस्ट्रार ऑफिस में लगा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर
एडवोकेट एंड डीड राइटर एसोसिएशन सब रजिस्ट्रार ऑफिस में लगा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर

ग्रेटर नोएडा। एडवोकेट एंड डीड राइटर एसोसिएशन सब रजिस्ट्रार ऑफिस ऑफिस 2 ग्रेटर नोएडा में मंगलवार को वैष्णवी सोशल वर्क फाउंडेशन के सौजन्य से निशुल्क आंखों का कैंप लगाया गया।

यह कैंप पूर्व अध्यक्ष डॉ दीपक शर्मा एडवोकेट, अध्यक्ष महेश नागर एडवोकेट सचिव महेश भाटी एडवोकेट के संरक्षण में लगाया गया इस बारे में हमें वैष्णवी सोशल वर्क फाउंडेशन से जुड़े लोगों ने बताया कि इस कैंप में आंखों की निशुल्क जांच की गई वह दवाइयां फ्री में दी गई इसके अलावा लोगों को चश्मा भी उपलब्ध कराए गए इस बारे में हमें महेश भाटी ने बताया कि हम समय-समय पर यहां पर कैंपों का आयोजन करते रहते हैं कुछ समय पहले या फेलिक्स हॉस्पिटल की तरफ से भी एक कैंप का आयोजन किया गया था जिसका अधिवक्ताओं में लाभ लिया था मंगलवार को भी सैकड़ो अधिवक्ताओं ने यहां अपने नेत्रों का परीक्षण कराया एवं दवाइयां ली। इस मौके पर रविंद्र शर्मा एडवोकेट सुरेंद्र शर्मा सेवन भाटी सुभाष निगम रघुराज भाटी मनोज भटनागर भी मौजूद रहे



