GautambudhnagarGreater noida news

ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल में नन्हें बच्चों ने इंग्लिश कविता पाठ से बिखेरे आत्मविश्वास के रंग

ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल में नन्हें बच्चों ने इंग्लिश कविता पाठ से बिखेरे आत्मविश्वास के रंग

ग्रेटर नोएडा। शनिवार को खेड़ा स्थित ऑक्सफ़ोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल में अंग्रेजी सस्वर पाठन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें किंडर गार्डन के छोटे-छोटे बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आज के युग में इंग्लिश भाषा को अंतरराष्ट्रीय संचार का माध्यम माना जाता है और यह शिक्षा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इंग्लिश प्रतियोगिता विद्यार्थियों के विभिन्न कौशलों का विकास करने में मदद करती है और उन्हें संभाषण प्रस्तुतीकरण सुनने और समझने की क्षमता में सुधार करती है। केवल ज्ञान ही ऐसा अक्षर तत्व है, जो कहीं भी किसी अवस्था और किसी काल में भी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आदरणीय अतुल मलिक ने बताया अंग्रेजी सस्वर पाठन प्रतियोगिता बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने, उच्चारण सुधारने और मंच पर बोलने की कला सिखाने का एक बेहतरीन माध्यम है। और बच्चों का उत्साह बढाते हुए आगे बढ़़ने की प्रेरणा दी तथा विद्यालय की ऐकडेमिक कॉर्डिनेटर डॉक्टर श्वेता भाटिया जी ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि “कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है ,अगर आप सफल होना चाहते हैं तो अपने अंदर की प्रतिभा को पहचानिए” ।

प्रतिभाशाली विजेताओं के नाम घोषित करते हैं, जिन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

नर्सरी के विजेता 🎉

प्रथम स्थान: वेदांशी

द्वितीय स्थान: कार्तिक

तृतीय स्थान: चेष्टा

 

एलकेजी के विजेता 🎉

प्रथम स्थान: लक्ष्य

द्वितीय स्थान: अयांश

तृतीय स्थान: अनुरुद्ध

 

यूकेजी के विजेता

प्रथम स्थान: तपस्वी

द्वितीय स्थान: रुत्वी

तृतीय स्थान: इल्मा

हम सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को ढेरों बधाइयाँ देते हैं। आप यूँ ही आगे बढ़ते रहिए और सफलता की ऊँचाइयों को छूते रहिए।

Related Articles

Back to top button