GautambudhnagarGreater Noida

चुनाव कार्य को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस उपायुक्त एवं अपर जिला अधिकारी प्रशासन द्वारा आज फूल मंडी फेस टू नोएडा में पहुंचकर किया गया स्थल निरीक्षण

चुनाव कार्य को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस उपायुक्त एवं अपर जिला अधिकारी प्रशासन द्वारा आज फूल मंडी फेस टू नोएडा में पहुंचकर किया गया स्थल निरीक्षण

शफी मौहम्मद सैफी

गौतमबुद्धनगर। भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस उपायुक्त रामबदन सिंह एवं अपर जिला अधिकारी प्रशासन डाॅक्टर नितिन मदान द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न स्तर की तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं। पुलिस उपायुक्त एवं अपर जिला अधिकारी प्रशासन के द्वारा आज फूल मंडी फेस टू नोएडा में पहुंचकर मतगणना स्थल का गहनता के साथ स्थल निरीक्षण किया गया।
उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम क्षेत्र का भी गहन निरीक्षण किया साथ ही जहां पर मतगणना का कार्य संपन्न किया जाएगा उन हालो में पहुंचकर गहन निरीक्षण करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को मतगणना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश मौके पर ही प्रदान किए गए।
पुलिस उपायुक्त रामबदन सिंह द्वारा निरीक्षण के दौरान संबंधित थाना अध्यक्ष एवं चौकी इंचार्ज को निर्देश दिए की फूल मंडी फेस टू नोएडा में चुनावी कार्यों से पूर्व अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी कानूनी व्यवस्थाएं मानकों के अनुरूप दुरुस्त कर ली जाए ताकि संबंधित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, संबंधित अधिकारियों, मीडिया बन्धुओं एवं जन सामान्य आदि को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।
निरीक्षण के दौरान अपर जिला अधिकारी प्रशासन द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम बनाने तथा पार्टी आगमन व रवानगी, डिस्पैच और रिसीविंग के संबंध में संबंधित अधिकारियों के द्वारा अपनी-अपनी सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण कर ली जाए ताकि चुनाव संबंधित सभी कार्य निर्धारित समय अवधि के भीतर पूर्ण मानकों के अनुसार पूरे किए जा सकें।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों द्वारा अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन शत् प्रतिशत सुनिश्चित किया जाये ताकि 04 जून 2024 को आयोग की मंशा के अनुरूप जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतगणना का कार्य सकुशल संपन्न हो सके। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट धर्मेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर अनुज नेहरा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग कंचन एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ साथ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गण भी मौके पर उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button