GautambudhnagarGreater noida news

गौतमबुद्धनगर में वकीलों का अमेंडमेंट बिल का विरोध, ज्ञापन देकर कहा यह बिल न्यायिक स्वतंत्रता पर हमला

गौतमबुद्धनगर में वकीलों का अमेंडमेंट बिल का विरोध, ज्ञापन देकर कहा यह बिल न्यायिक स्वतंत्रता पर हमला

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर की कार्यकारिणी की मीटिंग अध्यक्ष प्रमेन्द्र सिंह भाटी एडवोकेट की अध्यक्षता मे आहुत की गई, तथा संचालन सचिव अजीत नागर ( दुजाना ) एडवोकेट द्वारा किया गया। जिसमें जिलाधिकारी के माध्यम से विधि एवं न्याय मंत्री विधि एवं विधि मंत्रालय भारत सरकार, चतुर्थ तल, ए बिग शास्त्री भवन, नई दिल्ली-110001 को ज्ञापन प्रेषित किया गया, जिसमें हजारों आक्रोशित अधिवक्ता शामिल हुए प्रस्ताव में मुख्य रूप से जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन, गौतमबुद्धनगर का कड़ा विरोध था। इस बारे में परमेंद्र भाटी एडवोकेट ने कहा कि धारा 35ए एवं 36 अधिवक्ता अधिनियम 1961 में संशोधन करने के लिये संशोधन विधेयक अधिवक्ता समाज के हितों के विरूद्ध है । प्रस्तावित संशोधन विधि व्यवसाय में कार्यरत अधिवक्ताओं के हित के विपरीत है। अधिवक्ताओं की स्वतंत्रता एवं विधिक व्यवसाय की प्रभुसत्ता को समाप्त किए जाने का प्रयास सम्बन्धित संशोधन विधेयक से किया जा रहा है। इसके अलावा संशोधन विधेयक 2025 के अस्पष्ट होने के कारण अधिवक्ताओं के विरूद्ध वादों का भार अधिक बढ़ सकता है। अधिवक्ताओं की स्वतंत्रता एवं व्यवसाय के प्रति प्रतिबधत्ता बाधित होने की प्रबल सम्भावना है। हमारा सुझाव है कि सम्बन्धित संशोधक विधेयक को पुनः विचार करने और संशोधन विधेयक में संशोधन एवं परिकरण करने की आवश्यकता है क्योंकि अधिवक्ता समाज राष्ट्र का एक अपने कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्ध वर्ग है। जो किसी भी प्रकार से अप्रभावित रहकर अपने व्यवहारिक कार्य को करता है। यह अधिवक्ता समाज ही है जो साधारण से पीडित साधारण नागरिक से लेकर सत्ताधिशो एवं नौकरशाही का बचाव कर न्याय के प्रशासन में सहयोग प्रदान करता है। सभी तथ्यों को गैर कानूनी तौर से की जाने वाली प्रताडना को गहनता पूर्वक अध्ययनोपरान्तसम्बन्धित संशोधन विधेयक को पुनः विचारार्थ वापस किया जाये ।इस ज्ञापन के माध्यम से विधि एवं न्याय मंत्री विधि एवं विधि मंत्रालय भारत सरकार, चतुर्थ तल, ए बिग शास्त्री भवन, नई दिल्ली-110001 को अवगत कराते हुए हमारी मांग जल्द से जल्द पूरी की जाये ।इस मौके पर मुख्य रूप से राजीव तोंगड़ ,नीरज भाटी श्याम सिंह भाटी, विशाल नागर, कृष्ण भाटी, मुकेश कर्दम, राजकुमार गौतम, पवन भाटी, मौ. एजाज, भानू पंडित ,कपिल भाटी, कालूराम चौधरी, आदेश बंसल, प्रिंश भाटी, नीरज चौहान, हेमन्त राघव, प्रमोद शर्मा, अमित यादव, अजय यादव, कपिल यादव, राहुल यादव, राजीव भाटी ,कुलदीप चौधरी, दीपक चौधरी, गजेन्द्र भाटी, गजेन्द्र चौहान ,बेगराज नागर, महावीर बेसोया, सुशील शर्मा, अरुण भाटी, अरुण नागर भी मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button