GautambudhnagarGreater noida news

प्रेरणा विमर्श 2024 में गलगोटिया विश्वविद्यालय की दो छात्राओं को मिला प्रथम पुरस्कार

प्रेरणा विमर्श 2024 में गलगोटिया विश्वविद्यालय की दो छात्राओं को मिला प्रथम पुरस्कार

ग्रेटर नोएडा। प्रेरणा शोध संस्थान न्यास, नोएडा द्वारा आयोजित प्रेरणा विमर्श 2024 में गलगोटिया विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की दो छात्राओं को प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। जिसके अंतर्गत सेहर अफरोज और अंशिका पाण्डेय को स्व और नागरिक कर्तव्य विषय पर आधारित रील्स प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 22, 23 एवं 24 नवंबर को आयोजित तीन दिवसीय प्रेरणा विमर्श में देश भर से कई विश्वविद्यालयों के छात्र एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पंच परिवर्तन के सिद्धांतों को आम जन तक पहुंचना था। कार्यक्रम में स्व, नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन जैसे विषयों पर विमर्श एवं रील प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को अपने कर्तव्यों के लिए जागरूक करना था। छात्रों की सफलता पर विश्वविद्यालय के कार्यकारी अधिकारी डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मेरा हमेशा यह प्रयास रहा कि छात्र अपने कौशल और तकनीक का सही दिशा में प्रयोग करें। जिससे व्यक्तित्व निर्माण के साथ ही साथ समाज का भी भला हो।

Related Articles

Back to top button