GautambudhnagarGreater Noida
ग्रेटर नोएडा जैसी हाइटेक सिटी में किसी को नहीं दिखाई दे रहा दनकौर बाईपास, हालत जर्जर दुर्घटनाओं का हर समय रहता है डर
ग्रेटर नोएडा जैसी हाइटेक सिटी में किसी को नहीं दिखाई दे रहा दनकौर बाईपास, हालत जर्जर दुर्घटनाओं का हर समय रहता है डर
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://ncrexpressnews.com/wp-content/uploads/2023/11/VID-20231124-WA0262.mp4?_=1शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा हाइटेक सिटी है जेवर एयरपोर्ट बनाने की घोषणा हो चुकी है काम चल रहा है फिल्म सिटी भी बन रही है लेकिन दनकौर का बाईपास जिसकी लोग काफी सालों से मरम्मत करने की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है इस बाईपास का यह रास्ता इतना जर्जर हो चुका है की दुर्घटनाओं का हर समय भय बना रहता है आप जो फोटो इस खबर में आप देख रहे हैं यह गुरु वार का है इस जर्जर रोड पर यह ट्रक फस गया है यह कोई नई घटना नहीं है इस रास्ते पर लोगों को अब आने में भी डर लगता है हालांकि इस रास्ते पर स्कूल भी हैं अस्पताल भी हैं और एक पेट्रोल पंप भी है लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि को यह रोड दिखाई तक नहीं दे रहा है इस बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि वह कार्रवाई के लिए सभी जनप्रतिनिधियों से मिल चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है