GautambudhnagarGreater Noida

आईआईएमटी कॉलेज समूह और जिला रोजगार कार्यालय ने संयुक्त रूप से मिलकर आईआईएमटी परिसर में एचआर कॉन्क्लेव का हुआ आयोजन 

आईआईएमटी कॉलेज समूह और जिला रोजगार कार्यालय ने संयुक्त रूप से मिलकर आईआईएमटी परिसर में एचआर कॉन्क्लेव का हुआ आयोजन 

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। आईआईएमटी कॉलेज समूह और जिला रोजगार कार्यालय ने संयुक्त रूप से मिलकर आईआईएमटी परिसर में एचआर कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। जिसमें इंक्रीजिंग इंडस्ट्री एकेडमिक कोलैबोरेशन फॉर फ्यूचर सक्सेस विषय पर चर्चा की गई। संगोष्ठी के दौरान मुख्य अथिति के रूप में सीडीओ जनार्दन सिंह, असिस्टेंट डायरेक्टर एंप्लॉयमेंट ऑफिस शशि भूषण, डिस्टिक एंप्लॉयमेंट ऑफिसर मनीषा अत्री, सीनियर एसोसिएट डॉयरेक्टर केपीएमजी साहिल नायर, वीवो मोबाइल कंपनी के सीनियर मैनेजर तक्ष कुमार, विप्रो कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर विकास सोनी, साइबर क्राईम इन्वेस्टिगेशन के रक्षित टंडन सहित 25 एक्सपर्ट ने इस मौके पर अपने विचार रखे। इन सभी लोगों का स्वागत आईआईएमटी कॉलेज समूह के एमडी डॉ. मयंक अग्रवाल ने किया। इस मौके पर जनार्दन सिंह ने कहा कि कंपनी या संस्था सैलरी से अलग, प्रत्येक दिन परिसर में उपस्थित होने और अपने काम के प्रति जुनूनी होने का कारण दें। जितने कर्मचारी काम के लिए अधिक जुनूनी होंगे कंपनी के मिशन को हासिल करने की संभावना उतनी ही अधिक होगी। एक सफल टीम तभी आगे बढ़ती है जब हर व्यक्ति अपने स्वंय के कौशल को सामने लाने में सक्षम होता है। इस मौके पर ग्रुप के डॉयरेक्टर जनरल अरूण गुप्ता, ग्रुप डॉयरेक्टर डॉ. केके पालीवाल, कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग के डॉयरेक्टर एस.एस त्यागी,एचआर हेड अजय राम पुरी, सीआरसी हेड दिव्या दीक्षित सहित अनेक छात्र मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button