नोएडा थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के अंतर्गत मयूर चौराहे के सामने एक्सप्रेसवे पर गाड़ी टाटा टियागो एक्सप्रेसवे के बराबर पोल से टकराई, कार में सवार तीनों लोगों की मौत
नोएडा थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के अंतर्गत मयूर चौराहे के सामने एक्सप्रेसवे पर गाड़ी टाटा टियागो एक्सप्रेसवे के बराबर पोल से टकराई, कार में सवार तीनों लोगों की मौत
नोएडा। दिनांक 12.08.2024 को थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के अंतर्गत मयूर चौराहे के सामने एक्सप्रेसवे पर गाड़ी नंबर यूपी 16 डीएन 9881 टाटा टियागो एक्स्पेसवे के बराबर पोल से टकरा गई जिसमें तीन लोग सवार थे, पुलिस द्वारा तीनो को अस्पताल भिजवाया गया जहां डाक्टरों द्वारा तीनो को मृत घोषित कर दिया गया। मृतको में दो की पहचान ईशान व आर्यन पुत्रगण सुनील कश्यप निवासी नोएडा एक्सटेंशन पाम ओलंपिया के रूप में पहचान हुई है। शवों का पंचायतनामा भर अन्य
आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। कानून व्यवस्था स्थापित है, के संबंध में डीसीपी नोएडा श्री रामबदन सिंह द्वारा दी गई बाइट