GautambudhnagarGreater Noida

आईआईए अध्यक्ष ने ग्रेटर नोएडा चैप्टर मंथन मीटिंग में “उद्योग 4.0 & आईआईए 2024 -25,” पर किया विचार मंथन

आईआईए अध्यक्ष ने ग्रेटर नोएडा चैप्टर मंथन मीटिंग में “उद्योग 4.0 & आईआईए 2024 -25,” पर किया विचार मंथन

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। आई आई ए अध्यक्ष नीरज सिंघल ग्रेटर नोएडा चैप्टर के अनुरोध पर मंथन ब्रेकफास्ट गोष्ठी में चैप्टर कार्यालय पधारे ।सर्वप्रथम सरबजीत सिंह ने सभी आगुंतकों का स्वागत किया I कार्यसूची क्रमानुसार सभा का संचालन कियाI बारी बारी से सभी ने अपना, उद्यम, उत्पाद व सेवाओं का परिचय दिया ।अध्यक्ष ने अपने संभाषण में विस्तार से आईआईए की सभी स्कीमों, भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला I 2045 तक कैसे उद्योग को शतगुणित किया जाय, इस विचार पर आज का मंथन केंद्रित रहा, इस उद्देश की पूर्ति हेतु सभी ने हाथ उठा कर इस संकल्प को दोहराया । राजीव बंसल ने भी अपने विचार रखे व गोष्ठी का समापन राष्ट्र गान के साथ किया ।चैप्टर चेयरमैन राकेश बंसल ने सभी का धन्यवाद किया I

इस मंथन ब्रेकफास्ट गोष्ठी में राष्टीय अध्यक्ष नीरज सिंघल, उपाध्यक्ष राजीव बंसल, राजीव सूद, बी आर भाटी, विशारद गौतम, चेयरमैन राकेश बंसल, कोषाध्यक्ष, विपिन माहना, सचिव सरबजीत सिंह, सर्वेश गुप्ता, जे एस राणा, अश्वनी महेंद्रू , महेश त्यागी, संदीप गंगल, अशोक जैन, अमित शर्मा (मित्रम), यशराज खंडेलिया, मनोज सिराधना, जगदीश सिंह, गौरव मिंडा, शिशुपम त्यागी, हिमांशु पांडे, अनिल सेठ, अंकुर बास, मनोज ग्रोवर विजय गोएल, मुकेश गुप्ता, अब्दुल बासित, सुमन मिश्र, नरेंद्र रावत, हरिमोहन गौतम, अजय अरोड़ा, प्रणव कुमार, अंजनी गुप्ता, नवीन गुप्ता, आशु कौशिक, शीतल शर्मा , अनिल कुमार अप्पन, सुनील राजदान, वैभव एवं सौरभ, राजपाल सिंह तोमर, शक्तिवेश सिंह आदि 60 से अधिक उधामियो ने प्रतिभाग किया।

Related Articles

Back to top button