GautambudhnagarGreater noida news

आईआईए ग्रेटर नोएडा के उद्यमियों ने खेली फूलों की होली, रासलीला में राधा कृष्ण व गोप गोपियां बने कलाकारों पर की पुष्पवर्षा।

आईआईए ग्रेटर नोएडा के उद्यमियों ने खेली फूलों की होली, रासलीला में राधा कृष्ण व गोप गोपियां बने कलाकारों पर की पुष्पवर्षा।

ग्रेटर नोएडा। आईआईए ग्रेटर नोएडा के उद्यमी बंधुओं ने रॉयल हैबिटेट सेंटर, तिवोली के प्रांगण में रंगो का उत्सव होली, ब्रज की प्रसिद्ध राधाकृष्ण रास लीला के हुरियारों के साथ बड़े ही हर्षौल्लास के साथ मनाया। सभी आगंतुक उद्यमी बंधुओं को नव गोपियों ने चंदन टीका किया, टीम के सम्मानित गणों ने सभी को रंग बिरंगा अंगवस्त्र पहनाया,

आदर सहित सिर पर टोपी पहना कर सत्कार किया, सभी को गुजिया खिलाई, मिल्क शेक एवं भोले के प्रिय प्रसाद ठंडाई पिलाई। गोप गोपियां और रास मंडली ने समा बांध दिया ।इसी अवसर पर महिला दिवस कि पूर्व संध्या होने के कारण महिला उद्यमियों का भी हौसला बढ़ाया, सम्मानित किया गया। वरिष्ठ अधिकारीगण अनिल कुमार शर्मा , क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा, नवीन कुमार जैन, एसएम सिविल यूपीसीडा, शक्ति मोहन अवस्थी , डीसीपी सेंट्रल, अमित नांगिया जी, IGL, निखिल गर्ग जी, NPCL एवं अन्य अधिकारी टीम सहित पधारे।

इस मस्ती भरे होली उत्सव का 300 अधिक गोप गोपी गणों ने भरपूर आनंद उठाया। प्रेस मीडिया से भी काफी पत्रकार बंधु पधारे ।सभी को राकेश बंसल जी एवं टीम आईआईए ग्रेटर नोएडा ने आयोजन में सम्मिलित होकर सहभाग करने के लिए आभार जताया ।

Related Articles

Back to top button