GautambudhnagarGreater Noida

आईआईए, ग्रेटर नोएडा ने किया 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव में अधिकाधिक मतदान का किया आवाहन।

आईआईए, ग्रेटर नोएडा ने किया 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव में अधिकाधिक मतदान का किया आवाहन।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। आईआईए चैप्टर कार्यालय में स्वीटी उपाध्याय, सहायक आयुक्त, डीआईसी, के आवाहन पर चुनाव के पूर्व में अधिकाधिक मतदान पर चर्चा हुई ।3 अप्रैल 2024 को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी में चुनाव का पर्व विषय पर स्वीटी ने उद्योगों के प्रतिनिधियों के समक्ष आगामी लोकसभा चुनाव पर एक प्रोत्साहन परिचर्चा करने का सुझाव रखा था।इसी सिलसिले में ग्रेटर नोएडा आईआईए टीम ने, आपस में मंत्रणा करके आज की परिचर्चा गोष्ठी का आयोजन किया ।सर्वप्रथम चेयरमैन ने उनका स्वागत किया, परिचय संवाद के उपरांत स्वीटी ने सभी आगुंतक उद्यमियों के समक्ष अधिक से अधिक मतदान कराने में सभी संभव उपाय अपनाने के लिए कहा :

लोकतंत्र के पर्व की महत्ता,मतदान की ताकत,मतदाता का फर्ज, राष्ट्र के प्रति जिम्मेदार नागरिक होने का प्रथम प्रमाण, प्रोत्साहन में नुक्कड़ सभाओं में, मतदान शपथ,सेल्फी प्वाइंट पर मतदान शपथ फोटो/ वीडियो का मीडिया सर्कुलेशन, मोबाइल फोन डीपी।उन्होंने सभी से इस अभियान में भरपूर योगदान का आवाहन किया कि आप सब अपने उद्यमों में भी इसी तरह के आयोजन करें । उन्होंने इसी उद्देश पूर्ति हेतु सभी को मतदान शपथ दिलवाई ।आईआईए टीम ने स्वीटी को आईआईए मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।इस गोष्ठी में चैप्टर चेयरमैन राकेश बंसल, राष्ट्रीय सचिव विशारद गौतम, सचिव सरबजीत सिंह, सर्वेश गुप्ता, जे एस राणा, अनिल सेठी (एम आर एल), नवीन गुप्ता, जगदीश सिंह, अमित शर्मा ( मित्रम), दिनेश शर्मा ( शीला फोम ), सहित 30 से अधिक उधमो के प्रतिनिधियों , सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

Related Articles

Back to top button