GautambudhnagarGreater noida news

आईआइए उद्यमियों ने मंथन गोष्ठी में NPCL अधिकारियों के समक्ष रखी “विद्युत प्रदाय समस्याएं”, साथ ही SIDBI की MSME उद्योगों के लिए हितकारी “आर्थिक सहायता” योजनाओं को समझा 

आईआइए उद्यमियों ने मंथन गोष्ठी में NPCL अधिकारियों के समक्ष रखी “विद्युत प्रदाय समस्याएं”, साथ ही SIDBI की MSME उद्योगों के लिए हितकारी “आर्थिक सहायता” योजनाओं को समझा 

ग्रेटर नोएडा । IIA GREATER NOIDA चैप्टर कार्यालय के सभागार में मंथन गोष्ठी आहूत हुई।सचिव हिमांशु पांडे ने कार्यसूची क्रमानुसार गोष्ठी का संचालन किया।सभी अतिथियों का सत्कार किया,बी2बी परिचय सत्र में सभी ने अपनी यूनिट व अपने उत्पाद का परिचय दिया । चेयरमैन जी ने आगामी आईआइए शारदा उद्यमी एक्सपो के बारे में वर्तमान वस्तुस्थिति की जानकारी दी, आग्रह किया कि सभी सदस्य उत्साहित मन से एक्सपो में अधिक से अधिक मित्रो का प्रतिभाग करें और कराएं ।तदोपरांत चेयरमैन सरबजीत सिन जी ने टीम के साथ आगुंतक NPCL, SIDBI, ट्रांसपेरेंट CONSUTSNCY के अधिकारियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया ।एस पी त्यागी वीपी, एवं निखिल अग्रवाल GM NPCL, ने विभाग की आगामी कार्य शैली और योजनाओं को समझाया, उपस्थित अतिथियों की शंकाओं और सवालों पर विचार रखे।इसके उपरांत सिडबी से आए स्वप्निल साहिल, DGM एवं मीनाक्षी अग्रवाल ने MSME सहायता परक आर्थिक सहायता योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की ।ग्रेटर नोएडा चैप्टर सदस्य रुबीना दुर्रानी (ट्रांसपेरेंट कंसल्टेंसी) , ने जेड सर्टिफिकेशन एवं lean मैनेजमेंट पर संक्षिप्त व्याख्यान दिया ।कोषाध्यक्ष जगदीश अधाना ने सभी अतिथियों का पधारने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया, राष्ट्रीय गान के साथ गोष्ठी का समापन हुआ । चैप्टर चेयरमैन सरबजीत सिंह, सचिव हिमांशु पांडे, कोषाध्यक्ष जगदीश सिंह , संयुक्त सचिव यशराज खंडेलिया , विशारद गौतम, राकेश बंसल , प्रमोद गुप्ता, नवीन गुप्ता, विजय गोयल, जे एस राणा, प्रदीप शर्मा, कपिल कलकल, कपिल प्रेमी, अभिषेक शर्मा , संदीप गोयल, दलीप यादव , सुनील राजदान, सचिन ठकराल, आदि 65 से अधिक ने प्रतिभाग किया

Related Articles

Back to top button