GautambudhnagarGreater noida news

आईआईए के बिल्ड भारत एक्सपो 2025 का हुआ उदघाटन।

आईआईए के बिल्ड भारत एक्सपो 2025 का हुआ उदघाटन।

ग्रेटर नोएडा।भारत मंडपम, नई दिल्ली में जीतन राम मांझी , केंद्रीय मंत्री, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मंत्रालय ने बिल्ड भारत एक्सपो के प्रथम संस्करण का उद्घाटन किया।इस प्रदर्शनी में लगभग 350 से अधिक कंपनियों ने अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया। लगभग 34 देशों के एम्बेसडर / हाइ कमिश्नरों और प्रतिनिधियो ने भी हिस्सा लिया ।यह प्रदर्शनी आने वाले अगले 2 दिनों तक IIA के उद्यमी सदस्यों को देश की राजधानी में देश विदेश के ग्राहकों के समक्ष अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का माध्यम रहेगी। इस प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने के लिए सभी आस पास के चैप्टर्स के पदाधिकारीगण पधारे।ग्रेटर नोएडा चैप्टर टीम से चेयरमैन राकेश बंसल , बाबूराम भाटी , सचिव सरबजीत सिंह , अश्वनी महेंद्रू, जे एस राणा , विजय गोयल, अशोक जैन एवं विषारद गौतम राष्ट्रीय सचिव आदि ने चैप्टर से प्रतिभागी उद्यमी स्टालों का भ्रमण किया, उनका हौसला बढ़ाया ।

Related Articles

Back to top button