GautambudhnagarGreater Noida

आईआईए व शारदा विश्वविद्यालय ने उद्योग व शिक्षित युवा शक्ति के उत्थान के लिए किया परस्पर “संयुक्त अनुबंध”

आईआईए व शारदा विश्वविद्यालय ने उद्योग व शिक्षित युवा शक्ति के उत्थान के लिए किया परस्पर “संयुक्त अनुबंध”

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। आईआईए ग्रेटर नोएडा चैप्टर टीम एवम शारदा विश्विद्यालय के बीच एक परस्पर संयुक्त अनुबंध (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए Iअनुबंध का उद्देश विवश्विधालय में शिक्षित हो रही युवा शक्ति को कैसे वास्तविक अनुभव मिले, कार्य क्षेत्र के परिवेश का यथार्थ परक अनुभव प्राप्त हो, तकनीक का कार्यान्वयन हो, आसानी से इंटर्नशिप कर सकें एवम विश्वविद्यालय व उद्योग को नित्य नई चुनौतियों को साधने हेतु प्रयोगशाला, कृत्रिम बौद्धिक तकनीक, नवीन कार्यशैली पद्धति व रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आर एंड डी) के मध्यम से हल करने में सहायक हो सकेगा।आईआईए व शारदा विश्वविद्यालय, दोनो संस्थाएं एक दूसरे के पूरक के रूप में अगले कई वर्षों तक उत्थान के सहयोगात्मक कार्य करेंगी I इससे नई युवा शक्ति को रोजगार के अधिक आकर्षक अवसर मिल सकेंगे ।इस अवसर पर आईआईए टीम से राष्टीय सचिव विशारद गौतम, चेयरमैन राकेश बंसल, सचिव सरबजीत सिंह, तकनीक समिति अध्यक्ष जेड रहमान, बी आर भाटी जी, जे एस राणा, अमित शर्मा, प्रमोद गुप्ता, एवं सोहराब जामी व शारदा विश्वविद्यालय की ओर से प्रो वाइस चांसलर परमानंद जी, प्रोफेसर मधुकर देशपांडे विक्रम एवम अन्य विभागों की कई फैकल्टी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button