GautambudhnagarGreater noida news

शहीद विजय सिंह पथिक  की 144 वी जयंती को 27 और 28 फ़रवरी को सफल बनाने के लिए परसन्दी देवी कॉलेज ऑफ लॉ बिलासपुर की प्रबंधक विनीता कौशिक से की मुलाकात 

शहीद विजय सिंह पथिक  की 144 वी जयंती को 27 और 28 फ़रवरी को सफल बनाने के लिए परसन्दी देवी कॉलेज ऑफ लॉ बिलासपुर की प्रबंधक विनीता कौशिक से की मुलाकात 

ग्रेटर नोएडा।अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री हरीशचंद भाटी और उपाध्यक्ष प्रधान अजीत मुखिया जी ने शहीद विजय सिंह पथिक जी की 144 वी जयंती को 27 और 28 फ़रवरी को सफल बनाने के लिए परसदनी देवी कॉलेज ऑफ लॉ बिलासपुर की प्रबंधक श्रीमती विनीता कौशिक जी के साथ कॉलेज में छात्र और छत्राओ को विजय सिंह पथिक जी की बलिदानियों के बारे में बताया और जागरूक किया ।कॉलेज में छात्र और छत्राओ को 27 और 28 फ़रवरी को कार्यक्रम में सामिल होने का आहान किया ।कॉलेज प्रबंधक श्रीमती विनीता कौशिक जी को विजय सिंह पथिक जी के जीवन पर आधारित पुस्तक वितरित करी। इस अवसर पर सुनील भाटी कठेरा भाजपा नेता , विजय नागर, मुकेश नागर, ओमवीर प्रधान सलेमपुर, सुरेंद्र भाटी रामपुर ,योगेश भाटी , संजीव। भाटी,शिवम् मावी आदि शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button