नन्हक फाउंडेशन ने आर्थिक रूप से पिछड़ों के साथ मनाया होली का त्यौहार।
नन्हक फाउंडेशन ने आर्थिक रूप से पिछड़ों के साथ मनाया होली का त्यौहार।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। प्रतिवर्ष की भांति टीम नन्हक फाउंडेशन ने आर्थिक रूप से पिछड़ों के साथ होली का त्यौहार मनाई।यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका की एक प्रतिष्ठित कंपनी की आर्ट डायरेक्टर श्रद्धा तिवारी ने नन्हक फाउंडेशन के बिगनिंग एजुकेशन सेंटर मैं पढ़ने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों के लिए एक रंगारंग वर्कशॉप होली के अवसर पर आयोजित की| बच्चों एवं फाउंडेशन की टीम ने भी मिलकर इस वर्कशाप मैं मस्ती के साथ-साथ पेंटिंग की एक नई तकनीक ब्लो पेंटिंग को सिखा एवं खूबसूरत पिचकारी पेंटिंग की।
इसके अतिरिक्त सभी ने मिलकर होली के पकवानों का मजा लिया|सभी बच्चों ने एक दूसरे को रंग लगाए एवं अपने सभी बड़ों के गुलाल लगाते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया|सच मानिए आज बच्चों की पाठशाला पाठशाला मस्ती की पाठशाला में तब्दील हो गई |
इस अवसर पर एसपी गर्ग पूनम सिंह अंजलि तिवारी श्रद्धा तिवारी साधना सिहां, सभी बच्चे एवं बच्चों के कुछ अभिभावक उपस्थित रहे।बच्चों ने एक स्वर से सभी के लिए होली की शुभकामनाएं प्रेषित की।