GautambudhnagarGreater Noida

एमिटी यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा में हुआ आईईईई कांफ्रेंस ‘यूपीकॉन 2023’ का हुआ सफल आयोजन

एमिटी यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा में हुआ आईईईई कांफ्रेंस ‘यूपीकॉन 2023’ का हुआ सफल आयोजन

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित एमिटी विश्वविद्यालय कैंपस में आज तीन दिवसीय आईईईई कांफ्रेंस ‘यूपीकॉन 2023’ का समापन हुआ । जानकारी के लिए बता दें ‘इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग (यूपीकॉन 2023) उत्तर प्रदेश आईईईई सेक्शन की एक फ्लैगशिप कांफ्रेंस है जिसका दसवां संस्करण एमिटी यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा में 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक आयोजित किया गया, इस अवसर पर सैकड़ों शोधपत्र प्रस्तुत किये गए। इस महत्वपूर्ण कांफ्रेंस का आयोजन एमिटी विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा में बड़े ही उत्साह के साथ किया गया। कांफ्रेंस के उद्घाटन में अकादमिक और उद्योग सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एमिटी यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा के महानिदेशक प्रो. डॉ. अजय राणा, लावा इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रेसिडेंट डॉ ऋषि मोहन भटनागर और आईईईई के सम्मानित सदस्यों के समक्ष एक सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया गया। वहीं दूसरी तरफ बच्चों के सपनों को उड़ान देने के एमिटी अकादमी ऑफ ड्रोन का भी उद्घाटन किया गया।वहीं एमिटी विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा की परंपरा को बरकरार रखते हुए उद्योग और अकादमिक जगत में अपने अभूतपूर्व योगदान के लिए अकादमिक और उद्योग जगत के दिग्गजों को 11वीं एमिटी एक्सीलेंस अवार्ड से भी नवाजा गया। इस मौके पर उद्योग जगत से जेबिया आई. टी. सोल्यूशन की हेड डॉ चारू जैन, गेलवेनिक इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अमित चौधरी, वर्चुअल साइबर लैब्स के फाउंडर दीपांशु पराशर, टैक्स4वेल्थ के फाउंडर और सीईओ हिमांशु कुमार, मैनेकल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर एंड सीओओ भूपेंद्र नाथ पांडे, नागरो के ग्लोबल सीटीओ गणेश सहाय, ब्रेनवर्क टेक्नो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर वीरेंद्र चाहर को एमिटी एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि डॉ श्रीनिवास सिंह, निदेशक ग्वालियर, यूपी चेयर सतीश कुमार सिंह, प्रोफेसर योगेश सिंह, एमएनआईटी अलाहाबाद में कार्यरत प्रोफेसर डॉ. आशीष कुमार सिंह, बीबीवीडी लखनऊ के प्रोफेसर मोहम्मद रफीक, बी के आई टी, द्वारहाट के प्रोफेसर डॉ वरुण कक्कड़, आरईसी कन्नौज के प्रोफेसर डॉ. ए. के. सिंह को एमिटी एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर जे रामकुमार को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।  विदित हो कि वहीं दूसरी तरफ आईईईई यू पी सेक्शन की तरफ से बेस्ट एजुकेशनिस्ट का अवार्ड आईईईई यू पी सेक्शन के मेंटर और आईआईआईटी ग्वालियर के डायरेक्टर प्रो. (डॉ.) एस. एन. सिंह को दिया गया। जानकारी के लिए बता दें कि इस कांफ्रेंस का उद्देश्य उद्योग-अकादमिक सहयोग को मजबूत करना और वर्तमान प्रासंगिकता के मुद्दों पर सहयोगात्मक और सार्थक अनुसंधान को बढ़ाना है तथा एक नेटवर्किंग के लिए प्लेटफॉर्म प्रदान करना है। इस अवसर पर लगभग 19 देशों के प्रतिनिधि, छात्र, सेशन चेयर, एवं सैकड़ो रिसर्चर ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button