GautambudhnagarGreater noida news

आईईसी कॉलेज मेरिट अवार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन।

आईईसी कॉलेज मेरिट अवार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन।

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज में मेधावी छात्रों के लिए मेरिट अवार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के सीएफओ अभिजीत कुमार, एक्सीक्यूटिव निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार, निदेशक डा. विनय गुप्ता, प्रशासनिक निदेशक डा. भानु प्रताप सिंह सागर ने मुख्य अतिथि कुमाउं एवं गढवाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. बलवंत सिंह चौहान, गेस्ट आफ आनर आई टी बी पी के एक्स इंस्पेक्टर जनरल रबींद्र पांडेय तथा कार्यक्रम निदेशक- आयकर विभाग अंकुर वार्षनेय का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रो. बलवंत सिंह चौहान ने सभी अवार्ड विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य हैं तथा युवाओं को नयी सोच एवं शोध पर कार्य करना चाहिए तभी देश की प्रगति संभव है। गेस्ट आफ आनर आई टी बी पी के एक्स इंस्पेक्टर जनरल रबींद्र पांडेय तथा कार्यक्रम निदेशक- आयकर विभाग अंकुर वार्षनेयने भी सभी अवार्ड विजेताओं को बधाई दी। कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर डी पी सिंह तथा प्रो. नैंपाल सिंह ने बताया कि संस्थान द्वारा संचालित सभी कोर्सों के उच्चतम अंक पाने वाले छात्रों को संस्थान द्वारा नगद अवार्ड दिया गया। अवार्ड पाकर सभी छात्रों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर संस्थान भारी संख्या में छात्र तथा शिक्षक कार्यक्रम में मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button