GautambudhnagarGreater noida news

दनकौर कोतवाली में 30 साल से अधिक से काम कर रहे नसीर अहमद के रिटायरमेंट पर सैकड़ो लोगों ने दी शानदार विदाई

दनकौर कोतवाली में 30 साल से अधिक से काम कर रहे नसीर अहमद के रिटायरमेंट पर सैकड़ो लोगों ने दी शानदार विदाई

दनकौर कोतवाली के अलावा दनकौर नगर पंचायत कार्यालय और व्यापारियों ने भी दी शानदार विदाई

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की दनकौर कोतवाली में पिछले 30 सालों से अधिक सेवा दे रहे नसीर अहमद का गुरुवार को रिटायरमेंट था इस मौके पर दनकौर कोतवाल मुनेंद्र सिंह और दनकौर के चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक सिंह के अलावा क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने नसीर अहमद का जोरदार स्वागत कर शानदार विदाई दी इसके अलावा दनकौर नगर पंचायत में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें दनकौर चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक सिंह व अधिशासी अधिकारी दनकौर के सभासद और क्षेत्र के लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए और नसीर अहमद का जोरदार स्वागत किया गया और शानदार विदाई दी गई इसके अलावा व्यापारी नेता संदीप जैन के निवास पर भी व्यापारी इकट्ठा हुए और नसीर अहमद को शानदार विदाई दी आपको बता दें कि नसीर अहमद मूल रूप से शिकारपुर के रहने वाले हैं और पिछले 30 सालों से दनकौर कोतवाली में सेवा कर रहे हैं व्यवहारकुशल होने के कारण लोगों में उनके प्रति उनके रिटायरमेंट पर काफी प्यार नजर आया और इस मौके पर नसीर अहमद भी भावुक नजर आए

Related Articles

Back to top button