एच एस दिशा पब्लिक स्कूल बिलासपुर का परीक्षाफल रहा शत प्रतिशत। निधि,इकरा सैफी और प्रीत ने प्राप्त किए महत्वपूर्ण अंक
एच एस दिशा पब्लिक स्कूल बिलासपुर का परीक्षाफल रहा शत प्रतिशत। निधि,इकरा सैफी और प्रीत ने प्राप्त किए महत्वपूर्ण अंक
ग्रेटर नोएडा। एच एस दिशा पब्लिक स्कूल बिलासपुर में सी बी एस ई (CBSE) द्वारा कक्षा 10 बोर्ड़ परीक्षा 25 के नतीजे घोषित किए जिसमे एच एस दिशा पब्लिक स्कूल के छात्र/छात्राओं का परीक्षाफल 100 प्रतिशत रहा। बोर्ड परीक्षा 25 में विद्यालय के 306 छात्र/छात्राएं सम्मिलित हुये। औऱ उन सभी स्टूडेंट्स ने अच्छे अंको के साथ बोर्ड परीक्षा 2025 पास की जिनमे विद्यालय की छात्रा निधि ने 92%अंक हासिल किये। 92% अंकों के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विद्यालय में टॉपर रही इस के साथ साथ इकरा 90% , सृष्टि 90%, वानी 87%, प्रीत 85% आदि का भी प्रदर्शन अच्छा रहा। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या आभा कटियार ने सभी छात्र/छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। औऱ कहा आप सभी को आगे भी इसी तरह कड़ी मेहनत कर अच्छे अंक प्राप्त कर अपना और अपने परिवार व विद्यालय का नाम रोशन करते रहना है।